किस लड़की को Kiss करना चाहता है अमाल? तान्या ने पूछा सवाल, घरवालों के उड़े होश

25 OCT 2025

Photo: Instagram/@HotstarReality

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट और स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे को ऑडियंस का काफी प्यार मिल रहा है. वहीं वो बिग बॉस हाउस में स्टैंडअप कॉमेडी भी कर रहे हैं.

प्रणित ने तान्या की खोली पोल

Photo: Instagram/@HotstarReality

हालांकि बीते दिन वाले एपिसोड में प्रणित ने तान्या मित्तल के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया, जिसे सुन पूरे घर वाले हैरान हो गए. किसी को प्रणित की बात पर यकीन नहीं हुआ.

Photo: Instagram/@HotstarReality

वहीं अमाल मलित ने बिग बॉस की ट्रॉफी लेने तक इनकार कर दिया, जब प्रणित ने सभी घरवालों के सामने ये बात बताई.

Photo: Instagram/@HotstarReality

दरअसल प्रणित ने बताया कि तान्या ने उनसे कहा था कि वो अमाल से सवाल पूछे कि बिग बॉस की ट्रॉफी आज ही दे देंगे लेकिन शो में जितनी भी लड़कियां हैं, उनमें से किसी एक को किस करना होगा.

Photo: Instagram/@HotstarReality

इसके बाद पूरे घर वाले हैरान हो जाते हैं. सभी को लगा शायद प्रणित जोक कर रहे है. यहां तक की तान्या की दोस्त नीलम ने कहा कि वो मान ही नहीं सकती कि तान्या ऐसा बोल सकती हैं.

Photo: Instagram/@HotstarReality

इसके बाद प्रणित मोरे ने कहा, 'अगर तान्या ने उनसे ऐसा नहीं कहा है, या मैं झूठ बोल रहा हूं तो वो स्टैंडअप करना छोड़ देंगे.' सभी इसे सुन हैरान हो जाते है.

Photo: Instagram/@HotstarReality

वहीं अमाल मलिक ने कहा, 'मैं किसी को किस नहीं करूंगा, उन्हें ट्रॉफी चाहिए ही नहीं.' इसके बाद अचानक से पूरे घर का माहौल बदल जाता है.

Photo: Instagram/@HotstarReality

वहीं अब सभी को वीकेंड का वार इंतजार है. जहां सलमान खान कुछ कंटेस्टेंट को फटकार लगाने वाले है. वहीं इस वीक घर से कौन बेघर होगा, ये भी पता चल जाएगा.

Photo: Instagram/@HotstarReality