26 Aug 2025
PHOTO: Instagram @tanyamittalofficial
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. शो शुरू हुए अभी दो दिन हुए हैं और इसे लेकर कई कंट्रोवर्सी भी सामने आने लगी हैं.
PHOTO: Instagram @tanyamittalofficial
मॉडल-सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल के एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
PHOTO: Instagram @tanyamittalofficial
अपने यूट्यूब चैनल पर बलराज ने तान्या पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक समय पर तान्या मेरी सबसे बड़ी फैन हुआ करती थी. लेकिन हमारी दोस्ती लंबे समय तक नहीं टिकी.
PHOTO: Instagram @bbwithbalraj
हमारी दोस्ती नहीं चली, क्योंकि मैं फेक लोगों के आसपास नहीं रह सकता. संतुष्टि उसकी सबसे बड़ी दिक्कत है. वो सिर्फ अपने ईगो को संतुष्ट करना चाहती है.
PHOTO: Instagram @bbwithbalraj
वो जो चाहती है उसे पाकर रहती है. वो लोगों की बेइज्जती करके उन्हें छोड़ देती है. बिल्कुल वैसे ही जैसे आप प्लास्टिक बोतल और ग्लास में पानी पीकर उन्हें फेंक देते हैं.
PHOTO: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या लोगों का इस्तेमाल करना जानती है. जब तक उसे चांदी के बर्तन नहीं मिल जाते हैं. वो प्यासी रहेगी. बिग बॉस की ऑडियंस खुद जान लेगी कि वो कैसी है.
PHOTO: Instagram @bbwithbalraj
तान्या से इतना कहूंगा कि अगर तुम्हें लंबा टिकना है, तो खुद की रियल पर्सनैल्टी दिखाओ. बलराज सिंह ने तान्या को लेकर जो कहा उससे फैन्स हैरान हैं. हर कोई सोच रहा है कि क्या वाकई वो ऐसी हैं.
PHOTO: Instagram @tanyamittalofficial