'मेरी मां को बोलना मर गई', दर्द में ये हसीना, बिग बॉस में हुई बेहाल, बोली- सांस रुक जाएगी...

6 Nov 2025

Photo: Screengrab

बिग बॉस 19 की एंटरटेनमेंट क्वीन तान्या मित्तल काफी अकेली पड़ गई हैं. घर में उनके रिश्ते बिखरते नजर आ रहे हैं.

इमोशनल हुईं तान्या

Photo: Screengrab

तान्या की दोस्त अमाल, नीलम और शहबाज संग रिश्ते में दरार आ गई है. दोस्तों संग लड़ाई के बाद तान्या काफी इमोशनल होती दिखीं.

Photo: Screengrab

दरअसल, तान्या बीते एपिसोड में शहबाज से कहती दिखी थीं कि वो कमाई के लिए भी अपने दोस्तों पर डिपेंडेंट हैं. वो खुद कुछ भी नहीं कर रहे हैं. 

Photo: Screengrab

तान्या की बातों से नाराज शहबाज रो पड़े थे. फिर अमाल मलिक ने भी तान्या से लड़ाई कर ली. उन्हें झूठा बोला. 

Photo: Screengrab

दोस्तों संग लड़ाई के बाद तान्या इमोशनल हो गईं. बेड पर लेटी वो अपना दर्द बयां करती दिखीं. तान्या बोलीं- सांस रुक जाएगी मेरी...तब मेरी मां को फोन लगा देना.

Video: Instagram @superclipz.in

'बोल देना कि मर गई लड़ते-लड़ते...ऐसा पता नहीं क्या झूठ बोला था कि सब मुझे झूठी-झूठी बोल रहे हैं.'

Photo: Screengrab

तान्या काफी इमोशनल होती दिखीं. उन्हें इस तरह टूटता देख फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं. फैंस तान्या को स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं. 

Photo: Screengrab