तान्या मित्तल और अमाल के बीच बढ़ रही नजदीकियां? चाचा अबु मलिक बोले - दोनों...

14 Sep 2025

Photo: Instagram/@HotstarReality

बिग बॉस 19 को शुरू हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं. घर में लड़ाई-झगड़ों के बीच अब एक नया समीकरण तैयार हो रहा है. अमाल मलिक और तान्या मित्तल एक दूसरे के करीब आते जा रहे हैं.

अमाल-तान्या के बीच क्या?

Photo: Instagram/@HotstarReality

तान्या को एक तरफ अमाल के आंसू पोंछते देखा गया तो वहीं अमाल मलिक भी तान्या की न सिर्फ केयर, बल्कि सभी के सामने उनका स्टैंड लेते दिखे हैं.

Photo: Instagram/@HotstarReality

अब दोनों एक दूसरे को जिस तरह ट्रीट कर रहे हैं, उससे कुछ साफ नहीं हो रहा. लेकिन इस बीच अमाल मलिक के अंकल अबु मलिक का रिएक्शन सामने आया है.

Photo: Instagram/@HotstarReality

TV Window को दिए इंटरव्यू में बात करते हुए अबु मलिक ने कहा, 'लोगों को ये चीज काफी अट्रैक्ट कर रही है. तान्या ने कभी अमाल का हाथ पकड़ा हुआ है, वो उसे कमांड दे रही है. जैसे वो उसकी काफी करीबी औरत हो.'

Photo: Instagram/@HotstarReality

अबु मलिक ने आगे कहा, 'लेकिन ये स्टोरी शो खत्म होने के साथ ही खत्म हो जाएगी. दोनों एक दूसरे के बारे में अभी कुछ नहीं जानते हैं.'

Photo: Instagram/@musicmanmalik

जब अबु से पूछा गया कि तान्या, अमाल के लिए इतनी इंपोर्टेंट कैसे हो गईं? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि तान्या को ऐसा लगा कि अमाल भी अपने परिवार के काफी करीब है.'

Photo: Instagram/@musicmanmalik

'अमाल को लगा तान्या की मां पर लोग ज्यादा जा रहे हैं, तो उसे अच्छा नहीं लगा. तान्या इसे लेकर दो से तीन बार रो भी दी. ऐसे में आदमी के मन भी एक सॉफ्ट कॉर्नर होता है. तो ये ही अमाल के साथ हुआ, उसने स्टैंड लिया.'

Photo: Instagram/@HotstarReality