म्यूजिकल घराने की बहू बनेगी ये हसीना? सुनकर चौंका सिंगर का छोटा भाई, बोला- बाहर निकल

21 SEPT 2025

Photo:: Instagram @Colorstv

बिग बॉस 19 में इन दिनों म्यूजिकल फैमिली के चिराग अमाल मलिक और बिजनेमवुमन-इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल के रिलेशनशिप की खूब चर्चा हो रही है.

अरमान-तान्या की होगी शादी?

Photo:: Instagram @Colorstv

दोनों की इस खास दोस्ती पर अमाल के छोटे भाई अरमान ने भी रिएक्ट किया. उन्होंने अपनी नाखुशी जताते हुए इस रिश्ते पर एतराज जताया. 

Photo:: Instagram @Colorstv

टेली चक्कर से अरमान बोले- मैं खुश हूं कि अमाल घर में बहुत अच्छा कर रहा है, उसको कैप्टन बनाया गया था. वो बहुत अच्छे से खेल रहा है. 

Photo:: Instagram @armaanmalik

उसकी पर्सनैलिटी के बहुत सारे रंग भी बाहर आ रहे हैं. मैं ईमानदारी से कहूं तो इस शो का इतना फैन नहीं रहा हूं. लेकिन मैं खुश हूं उसकी जर्नी से. 

Photo:: Instagram @Colorstv

मैं बस चाहता हूं कि वो जल्दी से शो जीत कर घर वापस आ जाए. उसकी पर्सनैलिटी की बात करूं तो वो हमेशा से वैसे ही रहा है. 

Photo:: Instagram @Colorstv

उसके दिमाग में जो भी रहा है, वो हमेशा मुंह पर कह देता है. हमेशा से वोकल रहा है. उसका दिल सोने का है. 

Photo:: Instagram @Colorstv

इसके साथ ही जब अरमान से अमाल और तान्या मित्तल के रिश्ते को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने हिंट दिया कि ये उन्हें पसंद नहीं. 

Photo:: Instagram @Colorstv

अरमान से पूछा गया कि क्या तान्या को अपनी फ्यूचर भाभी के तौर पर देखते हैं? तो अरमान अलग अंदाज में बोले- मुझे यहां से बाहर निकल जाना चाहिए. 

Photo:: Instagram @Colorstv

जाहिर होता है कि तान्या का अरमान के आगे-पीछे करना किसी को रास नहीं आ रहा है. वहीं खुद अरमान भी कह चुके हैं कि वो बाहर किसी को पसंद करते हैं. 

Photo:: Instagram @Colorstv