8 Sep 2025
Photo:x/@ShehbazBadesha
शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा आखिरकार वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर 'बिग बॉस 19' के घर में कदम रख चुके हैं.
Photo:x/@HotstarReality
शहबाज बदेशा ने घर में एंट्री मारते ही सभी से दोस्ती कर ली और बाकी कंटेस्टेंट को फीडबैक देते हुए कुछ सलाह भी दे डाली.
Photo:x/@HotstarReality
वहीं एक बार फिर शहबाज बदेशा अपने टैटू को लेकर चर्चा में बने रहे. जिसने बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट का ध्यान अपनी ओर खींचा.
Photo:x/@ShehbazBadesha
आवेज दरबार ने जब उनके हाथ पर बने टैटू के बारे में सवाल किया तो शहबाज, बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर इमोशनल हो गए.
Photo:x/@HotstarReality
शहबाज बदेशा ने अपने टैटू के बारे में बताते हुए कहा, 'सिद्धार्थ शुक्ला का चेहरा है भाई, मेरे हाथ पर मैंने ये टैटू सिद्धार्थ की मौत के बाद बनवाया था.' ये बात सुन सब थोड़े इमोशनल हो गए.
Video:x/@HotstarReality
जब आवेज ने पूछा कि रियल लाइफ में सिद्धार्थ कैसे इंसान थे? इस पर शहबाज ने कहा, 'बहुत अच्छा इंसान था, मैं कभी नहीं भूल सकता अपने भाई को.'
Photo:x/@ShehbazBadesha
बता दें कि 2 सितंबर साल 2021 को सिद्धार्थ की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसके बाद शहबाज ने उन्हें श्रध्दांजली देने के लिए अपने हाथ पर सिद्धार्थ का चेहरा बनवाया.
Photo: X/@sidharth_shukla