शहबाज बदेशा ने पहली बार दिखाया गर्लफ्रेंड का चेहरा, पैप्स को जमकर दिए पोज

05 DEC 2025

Photo: X/@ShehbazBadesha

बिग बॉस 19 से निकलने के बाद शहबाज बदेशा लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसके अलावा वो इस समय अपने दोस्तों संग काफी एन्जॉय कर रहे हैं.

शहबाज ने गर्लफ्रेंड से मिलवाया

Photo: X/@HotstarReality

बीते दिन शहबाज बदेशा अपनी बहन की फिल्म एक कुड़ी को देखने सिनेमाघर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ जीशान, मृदुल भी मौजूद थे.

Photo: X/@ShehbazBadesha

वहीं सबसे खास बात ये रही कि शहबाज बदेशा ने इस दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को पहली बार सभी से मिलवाया और पैप्स को पोज भी दिए.

Photo: Screengrab

शहनाज गिल ने पैप्स से जब कहा कि शहबाज ने अपनी गर्लफ्रेंड का चेहरा नहीं दिखाया कभी? उसके बाद शहनाज ने कशिश अग्रवाल को बुलाया.

Photo: Screengrab

इसके बाद शहबाज बदेशा अपनी गर्लफ्रेंड कशिश अग्रवाल को सभी से मिलवाते हैं. दोनों कैमरे के लिए पोज भी देते हैं.

Photo: Screengrab

बता दें कि ये पहला मौका है जब शहबाज बदेशा ने पहली बार ऑन कैमरा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पोज दिए हैं.

Photo: Screengrab

सोशल मीडिया पर शहबाज और कशिश के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. दोनों को ही लोगों की तरफ से काफी प्यार मिल रहा है.

Photo: Screengrab