05 DEC 2025
Photo: X/@ShehbazBadesha
बिग बॉस 19 से निकलने के बाद शहबाज बदेशा लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसके अलावा वो इस समय अपने दोस्तों संग काफी एन्जॉय कर रहे हैं.
Photo: X/@HotstarReality
बीते दिन शहबाज बदेशा अपनी बहन की फिल्म एक कुड़ी को देखने सिनेमाघर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ जीशान, मृदुल भी मौजूद थे.
Photo: X/@ShehbazBadesha
वहीं सबसे खास बात ये रही कि शहबाज बदेशा ने इस दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को पहली बार सभी से मिलवाया और पैप्स को पोज भी दिए.
Photo: Screengrab
शहनाज गिल ने पैप्स से जब कहा कि शहबाज ने अपनी गर्लफ्रेंड का चेहरा नहीं दिखाया कभी? उसके बाद शहनाज ने कशिश अग्रवाल को बुलाया.
Photo: Screengrab
इसके बाद शहबाज बदेशा अपनी गर्लफ्रेंड कशिश अग्रवाल को सभी से मिलवाते हैं. दोनों कैमरे के लिए पोज भी देते हैं.
Photo: Screengrab
बता दें कि ये पहला मौका है जब शहबाज बदेशा ने पहली बार ऑन कैमरा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पोज दिए हैं.
Photo: Screengrab
सोशल मीडिया पर शहबाज और कशिश के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. दोनों को ही लोगों की तरफ से काफी प्यार मिल रहा है.
Photo: Screengrab