अभिषेक ने फरहाना से मांगी माफी, एक्ट्रेस का नहीं पसीजा दिल, सलमान ने लताड़ा

6 sep 2025

Photo: Instagram/@HotstarReality

टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो यानी 'बिग बॉस 19' अपने पहले ही एपिसोड से धूम मचा रहा है. अब दूसरे वीकेंड का वार में सलमान खान कंटेस्टेंट्स को आड़े हाथ लेने वाले हैं.

नेहल-फरहाना की लगी क्लास

Photo: Instagram/@HotstarReality

वीकेंड का वार के कई प्रोमो रिलीज हुए है. इसमें से एक अभिषेक बजाज के मुद्दे पर फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा को लेकर भी है.

Photo: Instagram/@HotstarReality

नए रिलीज हुए प्रोमो के मुताबिक सलमान खान ने फरहाना से कहा, 'फरहाना एक ऐसी बात है, जिसके बारे में बात करने के लिए आप और नेहल बेहद उत्सुक हैं.'

Photo: Instagram/@HotstarReality

'अभिषेक बजाज ने आपको टास्क के दौरान बिना किसी इरादे के उठाया, तब आप मुस्कुरा रही थीं. उसी वक्त आप कह देतीं कि मुझे मत छुओ.'

Photo: Instagram/@HotstarReality

सलमान ने आगे कहा, 'अभिषेक ने इसे लेकर कितनी बार आपसे माफी मांगी है और पूरे घर ने इस चीज को देखा सिवाय एक इंसान के जो सेलेक्टिव चलता है घर में, वो है नेहल.'

Photo: Instagram/@HotstarReality

जानकारी के मुताबिक नेहल और फरहाना भट्ट ने इस मामले पर सलमान खान से माफी भी मांगी है. अब इस प्रोमो वीडियो पर ऑडियंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

Photo: Instagram/@HotstarReality

आपको बता दें कि टास्क के दौरान अभिषेक बजाज ने फरहाना भट्ट को उनकी मर्जी के बिना अपनी गोद में उठा लिया था. इसके बाद घर के अंदर काफी विवाद देखने को मिला था.

Photo: Instagram/@HotstarReality