2 NOV 2025
Photo: X/@HotstarReality
बिग बॉस 19 में शनिवार को हुए वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान ने आते ही कुछ कंटेस्टेंट की क्लास लगा दी. जिसमें नीलम,तान्या और कुनिका का नाम शामिल हैं.
Photo: X/@HotstarReality
सलमान खान ने अशनूर को बॉडी शेम किए जाने का मुद्दा उठाया. जिसके बाद घर का माहौल ही एक दम बदल गया. इसके बाद सलमान ने अंत में शहबाज की क्लास लगाई.
Photo: X/@HotstarReality
दरअसल बीते हफ्ते शहबाज का नाम नॉमिनेशन में आया तो उन्होंने बड़े ही गर्व के साथ बिग बॉस के घर में कहा कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स का सपोर्ट मिल जाएगा.
Photo: X/@HotstarReality
वीकेंड का वार में सलमान ने शहबाज से कहा,'सिद्धार्थ शुक्ला का नाम बार-बार क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं? इसके बाद शहबाज सॉरी बोलकर कहते हैं, 'वह सिद्धार्थ के फैंस मिलते रहते हैं. बात करते हैं.'
Photo: X/@HotstarReality
शहबाज की बात पर सलमान कहते हैं, 'वो सिद्धार्थ के फैंस हैं, तुम क्या कर रहे हो. अपने दम पर खेलो. सिद्धार्थ ने जो भी किया है शो में अपने दम पर किया है.'
Photo: X/@HotstarReality
एक्टर ने आगे कहा, 'उसने किसी का नाम नहीं उछाला है और आपका गेम उसके गेम के 1% बराबर भी नहीं है.'
Photo: X/@HotstarReality
'तो आपको ऐसा लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला के जो फैंस हैं, जिसका गेम उसके 1% गेम के बराबर नहीं, वो उन्हें सपोर्ट करेंगे. आपको लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला अगर यहां पर होते, तो वो भी आपको सपोर्ट करते?'
Photo: X/@HotstarReality