'बिग बॉस के घर में हो जाती मौत...', मृदुल तिवारी की इस हरकत पर आगबबूला हुए सलमान

26 OCT 2025

Photo: X/@ColorsTV

टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में हर वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान किसी न किसी कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हैं. क्या सही क्या गलत वो भी बताते हैं.

मृदुल पर भड़के सलमान

Photo: X/@ColorsTV

बीते दिन शनिवार को हुए वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने घर के कैप्टन मृदुल तिवारी को जमकर लताड़ लगाई. इसके साथ ही बचकानी हरकत पर वो गुस्सा भी हुए.

Photo: X/@ColorsTV

सलमान ने मृदुल की हरकतों पर कहा कि बिग बॉस के घर में किसी की जान जा सकती थी. जानिए आखिर क्या था पूरा मामला.

Photo: X/@ColorsTV

दरअसल सलमान खान ने वीकेंड का वार में मृदुल से कहा, 'आपने जो किया वो मजाक नहीं था. आपने खुद अशनूर को छेड़ा कि वो आपको पूल में डाले और जब अशनूर ने ऐसा किया तो आपने बदला लेना चाहा.'

Photo: X/@ColorsTV

एक्टर ने आगे कहा, 'मैं आपके बचकाने गेम के बारे में नहीं बोलता लेकिन आपके गेम की वजह से न सिर्फ माइक खराब हुए, बल्कि आपने अशनूर पर तब पानी डाला जब उनके साथ में हेयर ड्रायर था.'

Photo: X/@ColorsTV

सलमान खान ने मृदुल पर गुस्सा होते आगे कहा, 'आपको पता नहीं कि अगर हेयर ड्रायर में पानी चला जाता तो क्या हो सकता था?  ये मजाक नहीं, काफी गंभीर मामला है.

Photo: X/@ColorsTV

'अगर हेयर ड्रायर में पानी चला जाता तो यहां पर बिग बॉस के घर में एक जान जा सकती थी. आप लोग जब तक इस शो में हो, तब तक मेरी जिम्मेदारी है.'

Photo: X/@ColorsTV

इसके बाद सलमान खान ने वीकेंड का वार में बारी-बारी बाकी कंटेस्टेंट की क्लास लगाई और तान्या मित्तल-नीलम की दोस्ती पर भी बात की.

Photo: X/@ColorsTV