5 DEC 2025
Photo: Instagram/@HotstarReality
बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स काफी इमोशनल हो गए. शो में कंटेस्टेंट्स ने अपनी पर्नसल लाइफ और जर्नी को बताया.
Photo: Instagram/@HotstarReality
शो में इस सेशन के दौरान फाइनलिस्ट प्रणित मोरे ने अपनी पर्सनल लाइफ में आई मुश्किलें शेयर कीं. जिसमें उन्होंने बताया कि अपनी दादी के साथ आखिरी पल न बिता पाने का अफसोस था.
Photo: Instagram/@HotstarReality
इसके अलावा प्रणित ने ये भी बताया कि शो में हिस्सा लेने से उन्हें अपने माता-पिता का सपना पूरा करने का मौका मिला. इसके अलावा उन्होंने वीर पहाड़िया कॉन्ट्रोवर्सी पर भी बात की.
Photo: Instagram/@HotstarReality
प्रणित ने बताया कि स्टैंड अप कॉमेडी आसान नहीं रही. इस वजह से उनपर अटैक हुआ था. जो मेरी लाइफ का काफी लो फेस था.
Photo: Instagram/@HotstarReality
प्रणित ने इस घटना पर कहा कि वह इस बात से काफी परेशान थे कि कोई मजाक को लेकर हिंसा पर कैसे उतर सकता है?
Photo: Instagram/@HotstarReality
उन्होंने मारपीट के मामले के बारे में बात करते हुए कहा, 'काफी लोगों ने मुझे राय दी की तू ये कॉमेडी छोड़ दे ये काफी रिस्की काम है. लेकिन मैंने अपना कॉमेडी स्टाइल नहीं बदला.'
Photo: Instagram/@HotstarReality
प्रणित ने बताया इस घटना के बाद उन्होंने महाराष्ट्र टूर अनाउसमेंट किया. जो काफी सक्सेसफुल रहा. वो मेरी लाइफ का टर्निंग पॉइंट था.
Photo: Instagram/@HotstarReality
बता दें कि एक्टर वीर पहाड़िया और कॉमेडियन प्रणित मोरे के बीच विवाद हुआ था. जिसमें फरवरी 2025 में उनके स्टैंड-अप शो के बाद सोलापुर में कुछ लोगों के ग्रुप ने प्रणित पर कथित तौर पर मारपीट की थी.
Photo: Instagram/@veerpahariya
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावरों ने दावा किया था कि वे वीर पहाड़िया के फैन हैं और वे प्रणित के परफॉर्मेंस के दौरान एक्टर के बारे में किए गए मजाक से नाराज थे.
Photo: Instagram/@veerpahariya