नेहल का दांव पड़ा उल्टा, अमाल ने जमकर सुनाई, रो रोकर हुआ बुरा हाल

26 Sep 2025

Photo: X/@HotstarReality

बिग बॉस 19 को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं. हर दिन घर में लड़ाई-झगड़े, टास्क के बीच कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है.

नेहल और अमाल के बीच लड़ाई

Photo: X/@HotstarReality

वहीं शुक्रवार को बिग बॉस 19 का नया प्रोमो रिलीज हुआ, जिसमें नेहल और अमाल मलिक के बीच जोरदार बहस होते दिख रही है. इसके बाद नेहल को रोते हुए देखा गया.

Photo: X/@HotstarReality

दरअसल शो के नए प्रोमो में अमाल मलिक, नेहल से कहते हुए दिख रहे हैं कि अगर आवेज के लिए उनकी सहानुभूति हमसे ज्यादा है तो फिर आवेज ही है.'

Photo: X/@HotstarReality

इसके जवाब में नेहल कहती हैं, 'अगर आपको दुख हो रहा है तो आप देखो.' इसके बाद अमाल उठ खड़े होते हैं और तेजी से नेहल की तरफ गुस्से में जाते हैं.

Photo: X/@HotstarReality

इसके बाद आगे वीडियो में देखा जाता है कि अमाल, नेहल पर गुस्सा होते हैं और उन्हें डांटते हैं. जिसके बाद नेहल काफी इमोशनल हो जाती हैं.

Photo: X/@HotstarReality

नेहल, जीशान से कहती हैं, 'अमाल के लिए 50 बार सहानुभूति दिखाई, तब उसको एकबार भी नहीं दिखा. भाढ़ में जाओ तुम लोग, मैंने अंदर रूम में बैठकर चीजें सुनी हैं.'

Photo: X/@HotstarReality

इतना बोलते ही नेहल की आंखों से लगातार आंसू गिरते रहते हैं और वो फूट-फूटकर रोती दिखती हैं. अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि नेहल और अमाल के बीच दोस्ती होती है या नहीं.

Photo: X/@HotstarReality