बिग बॉस में BF संग ली एंट्री, फिर भी प्यार की तलाश में एक्ट्रेस, बोली- सच्चा साथी...

26 Aug 2025

PHOTO: Aaj Tak

24 अगस्त से टेलीविजन पर बिग बॉस 19 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. शो में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर-एक्ट्रेस नगमा मिराजकर ने बॉयफ्रेंड आवेज दरबार संग एंट्री की है.

पूरी होगी नगमा की ख्वाहिश?

PHOTO: Aaj Tak

आवेज और नगमा का रिश्ता फिलहाल टेस्ट ड्राइव पर है. दोनों शो में एक-दूसरे की ताकत भी हैं और कमजोरी भी.

PHOTO: Aaj Tak

बिग बॉस हाउस में जाने से पहले नगमा ने शो और अपनी गेम प्लानिंग को लेकर बात की थी. उन्होंने ये भी कहा था कि वो घर में प्यार करने के लिए रेडी हैं.

PHOTO: Aaj Tak

फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में नगमा ने कहा कि मैं बिग बॉस के घर के अंदर प्यार करने के लिए तैयार हूं. अगर वो सच्चा हुआ तो.

PHOTO: Aaj Tak

नगमा से पहले आवेज ने भी यही कहा था. दोनों का स्टेटमेंट सुनने के बाद फैन्स इनकी स्टोरी को लेकर कंफ्यूज नजर आ रहे हैं.

PHOTO: Instagram  @nagmamirajkar

फैन्स का कहना है कि ये कौन सा प्यार है कि टेस्ट ड्राइव भी चल रही है और सच्चे प्यार की तलाश भी है.

PHOTO: Aaj Tak

फिलहाल देखना होगा कि दोनों अपने रिश्ते को किस तरह हैंडल करते हैं और शो में रहकर ये कितना सटीक गेम खेलते हैं.  

PHOTO: Instagram  @nagmamirajkar