ब‍िग बॉस ने मृदुल से हलवा तक छीना, अनफेयर इव‍िक्शन के बाद मचा है हंगामा

14 NOV 2025

Photo: X/@HotstarReality

'बिग बॉस 19' का फिनाले जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे ट्रॉफी की होड़ काफी तेज होती जा रही है. इस पूरे ड्रामे के बीच हुए मिड एविक्शन ने सभी को हिला कर रख दिया.

मृदुल तिवारी ने क्या कहा?

Photo: X/@HotstarReality

सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माने जा रहे यूट्यूबर मृदुल तिवारी को मिड-वीक में ही बाहर कर दिया गया. शो में पहुंची लाइव ऑडियंस से कम वोट मिलने के कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा.

Photo: X/@HotstarReality

सोशल मीडिया पर मृदुल तिवारी को लेकर मिली-जुली राय मिल रही है. कोई कह रहा है कि वो बहुत ही ज्यादा ईमानदार थे, मेकर्स को ये पसंद नहीं आया. जबकि कुछ का कहना है कि उन्होंने शो के लिए कुछ खास नहीं किया.

Photo: X/@HotstarReality

वहीं बिग बॉस के घर से बाहर आकर मृदुल तिवारी ने शो से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. जो शायद मृदुल तिवारी के फैंस को पसंद नहीं आएगा.

Photo: X/@HotstarReality

एक इंटरव्यू में मृदुल तिवारी ने बताया, 'पहली बार उस घर में एक चीज बन रही थी, मूंग दाल का हलवा, जो मुझे काफी पसंद है. जिसे कुनिका मैंम बना रही थीं.'

Photo: X/@HotstarReality

मृदुल ने बताया, 'मैं सुबह से कुनिका मैंम से कह रहा था कि आज आपने मौज कर दी. मैं उसे खाने के लिए काफी खुश था कि मुझे मूंग दाल का हलवा खाने को मिलेगा.'

Photo: X/@HotstarReality

'जब मैं घर से निकला तो कुनिका मैंम, सारे लोग और कैप्टन अमाल मलिक ने बिग बॉस से रिक्वेस्ट करते हुए बोला, 'बिग बॉस आज मृदुल तिवारी का हलवा खाने का मन था, तो हम सब 5 मिनट के अंदर सब साथ में हलवा खा सकते हैं?'

Photo: X/@HotstarReality

मृदुल ने बताया, 'बिग बॉस ने कैप्टन की ये बात भी नहीं सुनी और अनाउंसमेंट कर दिया कि मृदुल तिवारी आप जल्द से जल्द बाहर आ जाए.'

Photo: X/@HotstarReality

आपको बता दें कि मृदुल तिवारी की कही गई ये बात को शो में नहीं दिखाया गया था. उन्हें शो में पहुंची जनता के वोट के बाद तुरंत ही बाहर कर दिया गया. जिसके बाद सब इमोशनल हो गए.

Photo: X/@HotstarReality