कौन है मृदुल तिवारी? 24 की उम्र में बना डिजिटल स्टार, 19M सब्सक्राइबर्स, कैसे मिला फेम?

24 AUG 2025

Photo: Instagram @themridul_

बिग बॉस 19 में यूट्यूबर और डिजिटल क्रिएटर मृदुल तिवारी की एंट्री हो सकती है. प्रीमियर वाले दिन मृदुल और शहबाज बदेशा में से किसी एक को कंफर्म किया जाएगा.

कौन हैं मृदुल तिवारी?

Photo: Instagram @themridul_

मृदुल सोशल मीडिया पर लगातार फैंस से वोट की अपील कर रहे हैं. उनके फैंस को यकीन है मृदल शो में अपनी जगह पक्का करेंगे और दर्शकों को खूब एंटरटेन करेंगे.

Photo: Instagram @themridul_

मृदुल यूट्यूब पर कॉमेडी स्किट्स और वायरल वीडियो बनाकर लाइमलाइट में आए. उन्हें फैंस प्यार से मृदुल बोलते हैं. वो यूपी के इटावा के रहने वाले हैं.

Photo: Instagram @themridul_

मृदुल नोएडा में रहते हैं. 24 की उम्र में वो इंडिया के बड़े डिजिटल स्टार्स में शामिल हो गए हैं. यूट्यूब पर उनके 19 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

Photo: Instagram @themridul_

उनके चैनल पर आपको इंडियंस के डेली लाइफ से जुड़े फनी और लाइट हार्टेड स्किट्स देखने को मिल जाएंगे. 2019 में मृदुल को फेम मिला, स्कूल लाइफ पर बना उनका एक वीडियो वायरल हुआ था.

Photo: Instagram @themridul_

तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. उनका लॉयल फैनबेस है. जो बीबी हाउस में उन्हें वोटिंग में मदद कर सकता है. उनका ह्यूमर और सिंपल स्टाइल लोगों को भाता है.

Photo: Instagram @themridul_

मृदुल हर एज ग्रुप के लोगों के लिए कंटेंट बनाते हैं. उनका देसीपन और ठेठ बोली उन्हें औरों से अलग बनाती है. बीबी हाउस में उन्हें देखना ट्रीट की तरह होगा.

Photo: Instagram @themridul_

मृदुल को 2024 इंफ्लुएंसर इंपैक्ट अवॉर्ड्स में बेस्ट कंटेंट क्रिएटर और ग्लोबल ट्रेंडसेटर के सम्मान से नवाजा गया था. वो अपनी सक्सेस का क्रेडिट अपनी रियल पर्सनैलिटी को देते हैं.

Photo: Instagram @themridul_