18 Oct 2025
Photo: Instagram @maltichahar
क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने जब से बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है, वो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं.
Photo: Instagram @maltichahar
एक तरफ मालती की गंदी लैंग्वेज और घरवालों पर उनके भद्दे कमेंट्स सुन हाउसमेट्स समेत बिग बॉस फैंस भी तंग आ चुके हैं.
Photo: Instagram @maltichahar
वहीं, दूसरी ओर मालती शो में सिर्फ सिंगर अमाल मलिक से चिपकी नजर आ रही हैं. अमाल जहां जाते हैं मालती उनके पीछे वहां पहुंच जाती हैं.
Photo: Instagram @maltichahar
अमाल भी अब मालती से इरिटेट होने लगे हैं. हाल ही के एपिसोड में तान्या मित्तल अपने दोस्त अमाल और शहबाज से मालती के बिहेवियर के बारे में शिकायत करती नजर आईं.
Photo: Instagram @maltichahar
तान्या ने कहा कि मालती अब अमाल की गर्लफ्रेंड की तरह बिहेव कर रही है. तान्या की इस बात से अमाल और शहबाज भी सहमति जताते दिखाई दिए.
Photo: Instagram @maltichahar
तान्या, अमाल से कहती दिखीं- मालती बिल्कुल ऐसे बिहेव कर रही है, जैसे तेरी गर्लफ्रेंड हो. सच में तुझे नहीं लगा क्या? अमाल ने भी तान्या की बात पर सहमति जताई.
Photo: Instagram @maltichahar
बता दें कि अमाल की जब फरहाना संग लड़ाई हुई थी तो मालती अमाल का सपोर्ट करती दिखी थीं. मालती ने अमाल से कहा था कि अगर वो शो में नहीं रहे तो वो भी नहीं रह पाएंगी. उनके बिना वो बोर हो जाएंगी.
Photo: Instagram @maltichahar