'मुझे मम्मी-मम्मी, अड़ियल टट्टू...', बिग बॉस में कुनिका और तान्या के बीच हुई बहस, बदला माहौल!

4 Sep 2025

Photo: Instagram/@HotstarReality

बिग बॉस 19 जब से शुरू हुआ है, तभी से घर में कुछ न कुछ ड्रामा देखने को मिल रहा है. हर दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट की लड़ाई देखने को मिल रही है.

कुनिका-तान्या में दरार!

Photo: Instagram/@HotstarReality

लेकिन 16 कंटेस्टेंट्स में एक से 3 लेडी ऐसी हैं, जो आपका ग्रुप बनाकर खेल रही हैं. जिनका नाम कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और नीलम गिरी है. ये तीनों कभी एक दूसरे के खिलाफ नहीं रहते.

Photo: Instagram/@HotstarReality

बता दें कि तान्या मित्तल और नीलम गिरी दो ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जो न सिर्फ कुनिका की हां में हां मिलाती हैं, बल्कि उन्हें प्यार से मां और मैंम तक बुलाती है.

Photo: Instagram/@HotstarReality

लेकिन अब एक नए प्रोमो में ऐसा देखने को मिल रहा है कि कुनिका की सबसे फेवरेट तान्या मित्तल के साथ बहस हो रही है. माना जा रहा है कि दोनों के रिश्तों में अब दरार आने वाली है.

Photo: Instagram/@HotstarReality

प्रोमो के मुताबिक,  तान्या, कुनिका से कहते हुए नजर आ रही हैं कि आपको ये नहीं कहना था कि मैं घासलेट का काम करती हूं. मैं आपसे इतना प्यार करती हूं कि पूरे घर की गालियां खा रही हूं.'

Photo: Instagram/@HotstarReality

इसपर कुनिका का जवाब था, 'मैं आपको समझा के थक गईं, फिर भी आप अड़ियल टट्टू की तरह अपने पॉइंट पर खड़ी रहीं. अगर आपको लगता है कि मैं किसी की बात नहीं सुनती तो मुझसे दूर ही रहिए. मुझसे प्यार न करो'

Photo: Instagram/@HotstarReality

तान्या ने कहा, 'अगर आप मेरे को घासलेट बोलोगे तो मैं आपको क्लियर करूंगी और अगर आप मेरी मम्मी को लेकर कुछ कहोगे तो में ऑफेंड हूं. आप इरिटेड हो रहे हो ठीक है. जैसी आपकी पर्सनालिटी है, वैसी मेरी भी हैं.'

Photo: Instagram/@HotstarReality

कुनिका ने कहा, 'तो फिर मुझे बोलते रहिए मम्मी-मम्मी, फिर आपको कोई और सुनाएगा. मैं आपको मूड और ईगो मैं हैंडल नहीं कर पाऊंगी.' इस पर तान्या, नीलम से कहती है कि उनको (कुनिका) लगता है कि वो ही सही है.'

Photo: Instagram/@HotstarReality

खैर, अब देखना दिलचस्प होगा कि तान्या और कुनिका के बीच हुई बहस दोनों के खेल पर क्या असर डालती है और नीलम दोनों के बीच हुई बहस का क्या फायदा उठाती हैं.

Photo: Instagram/@HotstarReality