बिग बॉस से स्टार बना कुनिका का बेटा, इंटरनेट पर वायरल, पहली अपीयरेंस से ही उड़ाया गर्दा

10 SEP 2025

Photo: Instagram @ayaanlall

बिग बॉस 19 में यूं तो मशहूर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद कहर मचा रही हैं. मगर उनके बेटे अयान भी सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर अयान के फोटोज-वीडियोज छाए हुए हैं. 

क्यों चर्चा में हैं कुनिका के बेटे?

Photo: Instagram @ayaanlall

दरअसल, वीकेंड का वार एपिसोड में अयान अपनी मां कुनिका सदानंद को सपोर्ट करने पहुंचे थे. मां को देखकर स्टेज पर अयान रो पड़े. उन्होंने मां को अपनी लाइफ का हीरो बताया. 

Photo: Instagram @ayaanlall

कुनिका संग बदतमीजी करने वाली फरहाना भट्ट से भी अयान बहुत इज्जत से पेश आए. अयान तो शो में अपीयरेंस देकर चले गए, मगर फैंस उनके स्वीट अंदाज और डैशिंग पर्सनैलिटी पर दिल हार बैठे.

Photo: Instagram @ayaanlall

वीकेंड का वार के बाद से अयान के शो के क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फीमेल फैंस अयान के फोटोज-वीडियोज शेयर करके उन्हें अपना क्रश बताने लगी हैं. 

Photo: Instagram @ayaanlall

अयान की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए लोग उन्हें सर्च करने लगे हैं. तो आइए जानते हैं कि आखिर कुनिका के आदर्श और हैंडसम बेटे अयान क्या करते हैं?

Photo: Instagram @ayaanlall

कुनिका के दो बेटे हैं. अयान उनके छोटे बेटे हैं, जिनका जन्म एक्ट्रेस की दूसरी शादी के बाद हुआ था. मगर तलाक के बाद कुनिका ने अकेले ही अयान की परवरिश की.

Photo: Instagram @ayaanlall

अयान पेशे से एक प्रोड्यूसर और म्यूजिशियन हैं. उनका Spotify पर वैरिफाइड अकाउंट भी है. इसके अलावा वो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. उन्होंने कई हिट गाने भी बनाए हैं. 

Photo: Instagram @ayaanlall

अयान ने फिल्म 'सिकंदर' में सलमान खान संग भी काम किया है. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने खुद इस बारे में बताया था. 

Photo: Instagram @ayaanlall

अयान की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पता चलता है कि वो फिटनेस फ्रीक भी हैं. वो अपनी बॉडी पर खास ध्यान देते हैं. अयान के गुड लुक्स पर भी फैंस फिदा हो गए हैं. वैसे आपको अयान कैसे लगे?

Photo: Instagram @ayaanlall