'ऐसी कलेशी को बहू घर...', सलमान के सामने कुनिका ने फरहाना की उड़ाई खिल्ली

7 Sep 2025

Photo: Instagram/@HotstarReality

बिग बॉस 19 में बीते दिए हुए वीकेंड का वार में सलमान खान ने फरहाना भट्ट की जमकर क्लास लगाई. इस दौरान कुनिका के बेट ने भी शो में एंट्री ली.

कुनिका की बहू बनेंगी फरहाना!

Photo: Instagram/@HotstarReality

कुनिका के बेटे ने शो में न सिर्फ अपनी मां को मोटिवेट किया बल्कि बाकी कंटेस्टेंट को कुनिका के स्ट्रगल की कहानी भी सुनाई. इस दौरान सभी इमोशनल हो गए.

Photo: Instagram/@HotstarReality

दरअसल सलमान ने फरहाना को वीकेंड का वार में घर में उनकी भाषा को लेकर काफी सुनाया. साथ ही कुनिका के बच्चों पर कमेंट करने पर भी खरी-खोटी सुनाई.

Photo: Instagram/@HotstarReality

वहीं बातों-बातों में फरहाना ने अपने माइक पर हाथ रखकर एक्ट्रेस से कहा कि आपका बेटा काफी हैडंसम हैं. इस पर कुनिका ने मजेदार जवाब दिया. जो अब वायरल है.

Photo: Instagram/@HotstarReality

फरहाना की बात सुनते ही कुनिका ने कहा, 'ये मेरे बेटे अयान की पत्नी और मेरे घर की बहू बनना चाहती हैं. मैं ऐसी कलेशी बहू घर लेकर जाऊंगी?' ये सुनते ही सभी घरवाले हंस पड़ते हैं.

Photo: Instagram/@HotstarReality

बता दें कि बिग बॉस 19 को ऑडियंस काफी पसंद कर रही हैं. जियो हॉटस्टार पर इस शो को काफी रेटिंग मिली है.

Photo: Instagram/@HotstarReality