31 OCT 2025
Photo: X/@iamkamyapunjabi
टीवी की फेमस एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी अक्सर सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस 19' शो को लेकर अपनी राय शेयर करती रहती हैं.
Photo: X/@iamkamyapunjabi
हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 19 की दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर को लेकर एक पोस्ट किया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Photo: X/@iamkamyapunjabi
गौरतलब है कि मालती ने शुरुआत में सभी घरवालों से पंगा लिया, लेकिन अमाल से दोस्ती कर ली. इसके बाद बाद उन्होंने उनके कपड़े मांगकर पहनना भी शुरू कर दिया. इस पर काम्या ने रिएक्ट किया है.
Photo: x/@HotstarReality
शो के बीते एपिसोड्स में मालती चाहर ने अमाल मलिक का स्वेटर पहना था और ये देख तान्या मित्तल को जलन हुई थी. जिसके बाद तान्या ने अमाल के टब में से स्वेटर निकालकर पहन लिया था.
Photo: x/@HotstarReality
अब इसे लेकर काम्या पंजाबी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, 'प्यारे दीपक चाहर, प्लीज बिग बॉस के घर में अपनी बहन के लिए कुछ गर्म कपड़े भेज दो.'
Photo: X/@iamkamyapunjabi
काम्या के इस पोस्ट पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने तो लिख दिया, 'मालती, नीलम और तान्या में कॉम्पिटिशन चल रहा है कि कौन अमाल का नौकर बनेगा.'
Photo: x/@HotstarReality
हालांकि जो भी हो... जिस स्वेटर के लिए अभी बिग बॉस में हल्ला मच रहा है, वो अमाल मलिक नहीं बल्कि शो के एक्स कंटेस्टेंट जीशान कादरी का है. उन्होंने इसे लेकर एक वीडियो भी जारी किया है.
Photo: x/@TheOGZeishan