आधी रात ब‍िग बॉस के घर में मचा बवाल, मृदुल ने दी गाल‍ियां, शहबाज से क्यों नाराज?

10 Sep 2025

Photo: Screengrab

टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' के नए सीजन में लड़ाई होना बहुत आम बात है. घरवालों के बीच किसी भी मुद्दे पर बहस हो जाती है.

मृदुल-शहबाज की लड़ाई

Photo: Instagram @jiohotstarreality

इस बार घर में मृदुल और वाइल्ड कार्ड एंट्री शहबाज बदेशा के बीच एक मजाक को लेकर लड़ाई हो गई है. शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें मृदुल, शहबाज की किसी बात से परेशान होते हैं.

Photo: Screengrab

दरअसल, घर में शहबाज मृदुल से मजा-मस्ती के इरादे से कुछ ऐसी बात कह डालते हैं जिसे सुनकर उन्हें बुरा लगता है. वो शहबाज से अपनी हद में रहने के लिए कहते हैं, इसी बीच मृदुल के मुंह से गाली भी निकल जाती है.

Photo: Screengrab

ऐसे में शहबाज अपना आपा खोते हुए मृदुल को धमकी देते हैं. ये सुनकर मृदुल का गुस्सा भड़क जाता है और वो शहबाज की तरफ आक्रमक होते हुए चले जाते हैं. 

Video: Instagram @jiohotstarreality

दोनों में बहस देखते ही देखते बढ़ जाती है. ऐसे में बाकी घरवालों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ता है. मृदुल, शहबाज से कहते हैं कि वो उन्हें घर में आने से पहले ही हरा चुके थे जब जनता ने उन्हें चुना था. वो तो बल्कि घर के अंदर फ्री में आए हैं.

Photo: Screengrab

मृदुल से लड़ाई के बाद शहबाज नीलम से बातचीत करते नजर आए. उनका कहना था कि लड़ाई के वक्त उन्हें मृदुल का अलग रूप नजर आया जिसे देखकर वो और बाकी घरवाले भी हैरान रह गए.  

Video: Instagram @jiohotstarreality

शहबाज ने आगे दावा किया कि मृदुल के दिल में उनके खिलाफ आग लगी है कि वो कैसे बिग बॉस के घर में आ गए. नीलम भी शहबाज की बात से सहमत दिखीं. उन्हें मृदुल के मुंह से गाली सुनकर हैरानी महसूस हुई.

Photo: Instagram @badeshashehbaz

सहबाज आगे नीलम से वादा करते हैं कि वो इस घर में आकर मृदुल से ज्यादा फैंस बनाकर बाहर जाएंगे. अब देखना होगा कि शहबाज और मृदुल की लड़ाई में फैंस किसे जिताते हैं. 

Photo: Instagram @themridul @badeshashehbaz