08 NOV 2025
Photo: X/@HotstarReality
टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शिल शो 'बिग बॉस 19' का इस वक्त काफी बज बना हुआ है. सलमान खान होस्टेड ये शो लगातार ही टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बना रहा है.
Photo: X/@HotstarReality
वहीं अब सभी को इस बार के वीकेंड का वार का इंतजार है. शो से जुड़े कई प्रोमो रिलीज हुए है, जिसमें सलमान खान कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाले हैं.
Photo: X/@HotstarReality
वहीं इस शो से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें गौरव खन्ना, अमाल मलिक और मृदुल तिवारी से इन्फ्लुएंसर्स फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू के बारे में बात कर रहे हैं.
Photo: X/@HotstarReality
गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो को याद कर कहा, 'फैजू को मेरे जितना ही आता था, लेकिन उसने भी काफी ग्रोथ दिखाई.' अमाल ने कहा, 'हां, वो अच्छा लड़का है, स्वीट बॉय.'
Photo: X/@HotstarReality
गौरव ने आगे कहा, 'फैजू मेरे पीछे पड़ा रहता था कि भाई बिग बॉस जाओ, बिग बॉस जाओ...मास्टरशेफ शो में ही बोलता था.'
Photo: Instagram/@mr_faisu_07
मृदुल से गौरव ने कहा, 'जैसे तू मेरे लिए यहां है, वैसा वो मेरे लिए वहां था. वो बहुत अच्छा लड़का है. बिग बॉस में आने से पहले मैं उससे मिला था, उसने कहा था, आप जाओ मैं आपके साथ हूं.'
Photo: X/@HotstarReality
एक्टर ने आगे कहा, 'जब मैं मास्टरशेफ शो जीता तो फैजू ने मुझे उठा लिया था, उस टाइम भी ये बहुत वायरल हुआ था कि परफेक्ट यारी.'
Photo: x/@SonyLIV
गौरव ने कहा, 'फैजू एक दम तुम्हारी (मृदुल) तरह ही है, एक दम सीधा. मेहनती लड़का, उसने काफी ग्रोथ किया है.'
Photo: Instagram/@gauravkhannaofficial