20 SEP 2025
Photo: X @BiggBoss_Tak
इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड काफी धुआंधार होने वाला है. कंटेस्टेंट्स एक दूसरे पर खुलेआम वार करते दिखेंगे.
Photo: Instagram @colorstv
शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें घरवाले टीवी के सुपरस्टार एक्टर गौरव खन्ना को टारगेट करते दिखे. ज्यादातर घरवालो ने गौरव के मुंह पर कालिख लगाई.
Video: Instagram @BiggBoss_Tak
दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों से पूछा कि ऐसा कौन-सा सदस्य है, जो बिग बॉस के थंबनेल में होना डिजर्व नहीं करता?
Photo: Instagram @colorstv
इस दौरान बसीर, अमाल और नीलम ने गौरव खन्ना को टारगेट किया. नीलम बोलीं- गौरव जी अपनी सहूलियत के हिसाब से गेम चूज करते हैं.
Photo: Instagram @colorstv
इसके बाद बसीर ने गौरव पर भड़कते हुए कहा- चौथा हफ्ता आ गया है. अब तक क्या परफॉर्म किया है? इसपर गौरव चिल्लाकर बोले- मेरा गेम, मेरी मर्जी, तू क्यों चिढ़ रहा है भाई?
Photo: X @BiggBoss_Tak
अमाल मलिक फिर गौरव, प्रणित और आवेज पर गुस्सा निकालते दिखे. अमाल ने इनके गैंग के बाकी लोगों को गौरव का चेला बताया.
Photo: X @BiggBoss_Tak
रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते सलमान के निशाने पर गौरव खन्ना और अशनूर कौर रहेंगे.
Photo: Instagram @ashnoorkaur
अभिषेक बजाज को सलमान ने आईना दिखाया. उन्हें बताया कि घर में उनका कोई दोस्त नहीं है, क्योंकि नॉमिनेशन में उन्हें किसी ने नहीं बचाया. सलमान ने अभिषेक को अशनूर से भी दूर रहने की सलाह भी दी.
Video: Instagram @BiggBoss_Tak