'मेरे बारे में...', इस कंटेस्टेंट पर सलमान का 'वार', फटकार सुन उड़ी चेहरे की रंगत, देखते रह गए घरवाले

30 Aug 2025

Photo: Instagram @colorstv

कंटेस्टेंट्स के एक हफ्ते के हाईवोल्टेज ड्रामे, इमोशनल ब्रेकडाइन, लड़ाई-झगड़ों के बाद अब पहला वीकेंड का वार आज होने वाला है. 

सलमान का फूटा गुस्सा

Photo: Instagram @colorstv

सलमान खान हर साल की तरह घरवालों को अपने खास अंदाज में फीडबैक देंगे. लेकिन पहले हफ्ते में सलमान का गुस्सा स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे पर फूट पड़ा है. 

Photo: Instagram @colorstv

दरअसल, प्रणित अपने कॉमेडी शो में कई दफा सलमान खान की लव लाइफ पर भद्दे जोक्स क्रैक कर चुके हैं. ऐसे में सलमान ने भी प्रणित को सबक सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 

Photo: Instagram @colorstv

शो का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है. वीडियो में सलमान कैमरे पर प्रणित को लताड़ते दिखे. सलमान ने प्रणित से बोला- मुझे पता है कि आपने मेरे बारे में क्या-क्या बोला है, जो सही नहीं है.

Photo: Instagram @colorstv

'जोक्स जो आपने मारे हैं मेरे ऊपर. अगर आप मेरी जगह होते और मैं अंदर आपकी जगह होता तो आप कैसे रिएक्ट करते?' 

Photo: Instagram @colorstv

'मगर आपको लोगों को हंसवाना था. मेरा नाम यूज करके आप ने वो किया. मुझे नहीं लगता कि आपको इतने भद्दे कमेंट करने चाहिए थे.' 

Photo: Instagram @colorstv

सलमान की फटकार सुनकर प्रणित मोरे के चेहरे की रंगत उड़ गई. उनकी बोलती बंद हो गई. बाकी सभी घरवाले भी देखते ही रह गए. 

Photo: Instagram @colorstv

प्रोमो वीडियो पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सलमान खान सच में बॉस हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा- सलमान के सामने बोलती बंद हो गई. एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये जरूरी था.

Photo: Instagram @colorstv