पहले ही दिन Bigg Boss में हलचल, आपस में भिड़े घरवाले, कुनिका ने जमाया रौब- हीरोगिरी मत कर...

25 Aug 2025

  Photo: Instagram @jiohotstarreality

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बिग बॉस 19 की शुरुआत हो गई है. 16 कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में अपनी सत्ता चलाने को तैयार हैं. 

बिग बॉस में पंगा

  Photo: Instagram @jiohotstarreality

शो की शुरुआत काफी धमाकेदार हुई और पहले दिन ही बिग बॉस के घर में हलचल मच गई है. लगता है कि सभी कंटेस्टेंट्स इस बार पूरी तैयारी के साथ आए हैं.

  Photo: Instagram @jiohotstarreality

शो में एंट्री करते ही कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे संग पंगे लेना भी शुरू कर दिया है. बिग बॉस 19 के पहले प्रोमो में सभी घरवाले एक दूसरे संग भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

  Photo: Instagram @jiohotstarreality

आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया? दरअसल, बिग बॉस ने अनाउंसमेंट करते हुए कहा- इस सीजन का पहला फैसला... सदस्य 16 और बेड्स 15.

  Photo: Instagram @jiohotstarreality

'एक घरवाला ऐसा होगा, जो बिग बॉस का घरवाला होने लायक ही नहीं लग रहा, क्योंकि उसकी पर्सनैलिटी सबसे कम इंटरेस्टिंग लगी.'

  Photo: Instagram @jiohotstarreality

बिग बॉस ने सबसे कम इंटरेस्टिंग कंटेस्टेंट का नाम चुनने का फैसला घरवालों से लेने को कहा. ऐसे में सभी एक दूसरे को टारगेट करते दिखे, जबकि कुछ घरवाले खुद को डिफेंड करते नजर आए. 

Photo: Instagram @themridul_

घरवालों को चिल्लम-चिल्ली करते देख एक्ट्रेस कुनिका सदानंद उनपर रौब जमाती दिखीं. कुनिका इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी से बोलीं- हीरोगिरी मत कर, नाम बता चल. मृदुल तिवारी खुद को डिफेंड करते दिखे. लेकिन किसी ने उनकी सुनी नहीं. 

  Photo: Instagram @jiohotstarreality

बिग बॉस की पहली ही अनाउंसमेंट से घरवालों के बीच फूट पड़ गई है. अब कंटेस्टेंट्स के बीच की ये बहसबाजी आगे जाकर क्या मोड़ लेगी? ये देखना दिलचस्प होगा. 

  Photo: Instagram @jiohotstarreality