17 Oct 2025
Photo: Screengrab
बिग बॉस 19 में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. कैप्टन्सी टास्क में फरहाना भट्ट ने भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम के घर से आई चिट्ठी को फाड़ दिया था.
Photo: Screengrab
फरहाना की इस हरकत से घरवाले भड़क उठे थे. सभी ने एक्ट्रेस को कुछ न कुछ बातें सुनाईं. लेकिन अमाल मलिक ने हदें पार कर दीं. उन्होंने न सिर्फ फरहाना के सामने से खाना छीना बल्कि उनकी मां को लेकर गलत शब्द भी कहे.
Photo: Screengrab
एपिसोड के दौरान अमाल ने फरहाना को शर्म करने को कहा. फिर उनके सामने से खाना छीन लिया. इसपर फरहाना ने सिंगर को बी ग्रेड इंसान बताया. भड़के अमाल ने कहा- तू और तेरी मां बी ग्रेड.
Photo: Screengrab
इसके बाद भी अमाल मलिक शांत नहीं हुए. उन्होंने फरहाना की मां के साथ-साथ पालतू बिल्ले को लेकर भी शर्मनाक बातें कहीं. सिंगर की बातों पर यूजर्स भड़क उठे हैं. वहीं उन्होंने फरहाना को विनर बता दिया है.
Photo: Screengrab
एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये लोग ऐसे क्या बर्ताव कर रहे हैं जैसे उसने किसी के फैमिली मेंबर को मार दिया है.' दूसरे ने लिखा, 'अमाल स्टेबल नहीं है. उसकी गर्लफ्रेंड जो भी है उसे भाग जाना चाहिए.'
Photo: Instagram/@farhana_edits_19
तीसरे ने लिखा, 'जो लोग फरहाना को बोल रहे हैं, वो शायद खुद के घर की औरतों को भी वैसे ही बोलते होंगे.' एक और ने लिखा, 'अगर वीकेंड का वार पर सलमान ने अमाल को कुछ नहीं बोला तो मैं शो देखना छोड़ दूंगा.'
Photo: Screengrab
अमाल मलिक के साथ-साथ नीलम गिरी और मालती चाहर को भी ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि सभी ने फरहाना को हद से ज्यादा खराब बातें कहीं, जो कि गलत था.
Photo: Screengrab
यूजर्स का कहना है कि फरहाना ने सभी की बातें सुनने के बावजूद कुछ नहीं कहा. उन्होंने सख्ती से अपना स्टैंड लिया. यही दिखाता है कि वो विनर हैं. फैंस ने कहा कि उन्हें एक्ट्रेस पर गर्व है.
Photo: Screengrab