9 NOV 2025
Photo: x/@HotstarReality
रियलिटी शो बिग बॉस 19 में शनिवार को हुए 'वीकेंड का वार' में शो के होस्ट सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई.
Photo: x/@HotstarReality
सलमान खान ने फरहाना भट्ट पर तो ऐसा गुस्सा निकाला कि उनकी आंखों में आंसू आ गए. इसके अलावा मृदुल तिवारी और तान्या मित्तल भी एक्टर के निशाने पर रहे.
Photo: x/@HotstarReality
वीकेंड का वार में सलमान खान ने फरहाना भट्ट को घर के कंटेस्टेंट्स के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल करने के लिए जमकर फटकार लगाई. इतना सब होने के बाद फरहाना अपने आंसू नहीं रोक पाईं.
Photo: x/@HotstarReality
दरअसल सलमान खान ने फरहाना भट्ट की आलोचना करते हुए उनके सभी अपशब्दों की डिक्शनरी पढ़ी. सलमान ने कहा, 'क्या यही तुमने घर पर या स्कूल में सीखा है? तुम शो के बाहर के लोगों को भी घसीटती हो? जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है.'
Photo: x/@HotstarReality
सलमान ने कहा, 'तुम कहती हो कि तुम टीवी नहीं करना चाहतीं - तो फिर बिग बॉस में क्या कर रही हो? मुझे शर्म आ रही है कि लोग मेरी वजह से तुम जैसी लड़की को पहचान पाएंगे. तुम अपनी ही इमेज को नुकसान पहुंचा रही हो.'
Photo: x/@HotstarReality
सलमान यहीं नहीं रुके उन्होंने फरहाना से कहा, 'क्या तुम यहां वैम्प बनने आई हो? यही तुम्हारी परवरिश है?' ये सब सुनने के बाद फरहाना काफी इमोशनल हो गईं.
Photo: x/@HotstarReality
फरहाना ने इसके बाद तान्या मित्तल के सामने अपना दर्द बयां किया और कहा, 'मुझे बुरा इस बात का लग रहा है कि सलमान यह कह रहे हैं कि उन्हें मेरे बारे में बात करने में शर्म आती है.'
Photo: x/@HotstarReality