BB: सलमान ने लगाई 'आग', बौखलाए कंटेस्टेंट्स, पूल में फेंका एक-दूसरे का सामान

1 SEP 2025

Photo: Instagram @colorstv

'बिग बॉस 19' पहले दिन से ही फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो में कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से भिड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. 

बिग बॉस में बवाल

Photo: Instagram @colorstv

अब कश्मीरी हीरोइन फरहाना भट्ट ने बिग बॉस के घर में कोहराम मचा दिया है. फरहाना घरवालों से खुलकर पंगा ले रही हैं. 

Photo: Instagram @colorstv

फरहाना पहले तो भोजपुरी हसीना नीलम से भिड़ पड़ीं. नीलम बोलीं- सब लोग अपना मुद्दा रख सकते हैं तो मैं क्यों नहीं रख सकती? इसपर फरहाना बोलीं- तुम्हें बोलने को कहा है बकवास करने को नहीं.

Photo: Instagram @colorstv

फरहाना ने नीलम को कुनिका की चमची का टैग दिया. फरहाना संग लड़ाई के बाद नीलम फूट-फूटकर रोती दिखीं. नीलम को तान्या मित्तल संभालती और चुप कराती दिखीं. 

Photo: Instagram @colorstv

फरहाना फिर बसीर अली से भिड़ती नजर आईं. फरहाना की हरकतों पर बसीर ने उनसे कहा- गंदगी मत कीजिए. बसीर ने फिर फरहाना के बेड पर बिखरा हुआ सामान फेंकना शुरू कर दिया. 

Photo: Instagram @colorstv

बसीर ने फरहाना के बेड का गद्दा, रजाई सबकुछ पूल में फेंक दिया. बसीर को सामान फेंकता देख फरहाना भी गुस्से से आग बबूला हो गईं. फरहाना चिल्लाकर बसीर से बोलीं- तू अपने घर में भी यही करता होगा.

Photo: Instagram @colorstv

फरहाना फिर गु्स्से में बसीर पर कुशन फेंकने लगीं. फरहाना की हरकतों से तिलमिलाए बसीर चिल्लाकर उन्हें वॉर्निंग देते दिखे. 

Photo: Instagram @colorstv

बसीर चिल्लाकर फरहाना से बोले- अगर तुमने फिर से फेंका तो...फरहाना ने जवाब दिया- मैं ऐसा कर सकती हूं. अब देखना दिलचस्प होगा कि शो में आगे कितना ड्रामा होता है. 

Photo: Instagram @colorstv

लगता है पहले वीकेंड का वार में सलमान खान के फीडबैक को घरवालों ने ज्यादा सीरियस ले लिया है. स्क्रीन पर दिखने के लिए सभी एक दूसरे से पंगा ले रहे हैं. नीलम गिरी भी अब खुलकर बोल रही हैं. 

Photo: Instagram @colorstv