'मैं स्पिरिचुअल, बैकलेस ब्लाउज...', तान्या मित्तल को Roast करने के लिए तैयार एल्विश यादव

04 SEP 2025

Photo: Instagram/@elvish_yadav

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते 'वीकेंड का वार' एपिसोड ड्रामे से भरपूर होने वाला है. शो में सलमान खान इस हफ्ते फुल एग्रेशन में दिखाई देंगे.

तान्या को रोस्ट करेंगे एल्विश

Photo: Instagram/@HotstarReality

वहीं इस बार के वीकेंड का वार की सबसे बडी हाइलाइट होगी बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव की एंट्री. जिसका प्रोमो भी सामने आया है.

Photo: Instagram/@elvish_yadav

एल्विश यादव मेकर्स की तरफ से रिलीज किए गए प्रोमो में  में कहते नजर आए – 'इस बार मैं सिस्टम हिलाने आ रहा हूं. सलमान भाई के सामने खड़े होकर बोलूंगा, सलमान भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या?

Photo: Instagram/@HotstarReality

वहीं एल्विश की एंट्री से न केवल घरवाले हैरान होंगे बल्कि ऑडियंस को भी जबरदस्त एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा. सोशल मीडिया फैंस काफी एक्साइटेड है.

Photo: Instagram/@elvish_yadav

खबर ये भी पता चली है कि एल्विश यादव बिग बॉस की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल को जमकर रोस्ट करेंगे. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है.

Photo: Instagram/@HotstarReality

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. जिसमें एल्विश यादव कह रहे है, 'तान्या मित्तल की तरफ से साड़ी भी मुझे मिली है, जो मैं पहनने वाला था.'

Photo: x/@BiggBoss_Tak

एल्विश ने कहा, 'लेकिन वो साड़ी मेरे पर सही नहीं लग रही थी, क्योंकि ब्लाउज पीछे से थोड़ा बैकलेस था. मैं स्पिरिचुअल आदमी हूं तो अपन बैकलेस नहीं पहन सकते.'

Photo: Instagram/@elvish_yadav