बिग बॉस 19 के बाद बदलेंगे गौरव खन्ना के दिन, एकता कपूर ने जताई काम करने की इच्छा

3 NOV 2025

Photo:x/@HotstarReality

टीवी का सबसे फेमस सुपरनैचुरल शो 'नागिन' एक बार फिर ऑडियंस के बीच आने वाला है. शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने 'नागिन 7' की लीड एक्ट्रेस के चेहरे से पर्दा हटा दिया है.

एकता ने की गौरव की तारीफ

Photo:x/@HotstarReality

दरअसल बीती रात रविवार को टीवी के रियलिटी और कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में नागिन 7 की  लीड एक्ट्रेस को रिवील किया.

Photo:x/@HotstarReality

एकता कपूर ने घोषणा की कि 'नागिन 7' में नागिन का किरदार कोई और नहीं, बल्कि जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी निभाने जा रही हैं.

Photo:x/@HotstarReality

एकता कपूर ने गौरव खन्ना की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे गौरव के साथ काम करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने iTV के लिए बहुत अच्छा काम किया है.'

Photo:x/@HotstarReality

इसके बाद गौरव खन्ना ने जवाब दिया, 'मुझे आपके साथ काम करने का कभी मौका नहीं मिला.'

Photo:x/@HotstarReality

इसके बाद एकता कपूर ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया, 'जल्द ही एक दिन तुम मेरे साथ काम करोगे.' वहीं एकता के प्रपोजल से गौरव खन्ना काफी खुश हो गए.

Photo:x/@HotstarReality

वहीं एकता कपूर की इससे पहले भी बिग बॉस शो में आकर कई कंटेस्टेंट को ऑफर दिया है. अब लगता है कि गौरव खन्ना की भी किस्मत भी चमकने वाली है.

Photo:x/@HotstarReality