11 SEPT 2025
Photo: Instagram @Colorstv
बिग बॉस में इन दिनों कुनिका सदानंद को सभी घरवालों ने मिलकर वैम्प घोषित कर दिया है. उनका तान्या मित्तल से भी जमकर झगड़ा हो रहा है.
Photo: Instagram @Colorstv
तान्या ने आरोप लगाए कि कुनिका ने उनकी परवरिश और संस्कार अटैक किया है. इस वजह से सब उनके खिलाफ हो गए हैं.
Photo: Instagram @Colorstv
कुनिका और तान्या के खूब रील वायरल हो रहे हैं. उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई जा रही है. लेकिन घर के बाहर उनकी दोस्त दीपशिखा उनका सपोर्ट कर रही हैं.
Photo: Instagram @Colorstv
विरल भयानी से दीपशिखा ने कहा कि कुनिका के खिलाफ गलत एजेंडा सेट किया जा रहा है. वो बोलीं- देखो सबको अपना बिजनेस चलाना है. सोशल मीडिया का भी वायरल करना काम है.
Photo: Instagram @deepshikha.nagpal
एक क्लिप मैंने देखा था, जो कुनिका ने तान्या को मगरमच्छ के आंसू का टाइटल दिया था. वो बिल्कुल सही है. मैंने देखा है कि कुनिका ने किसी की फैमिली के ऊपर बदतमीजी नहीं की.
Photo: Instagram @deepshikha.nagpal
न गाली दी, न बदतमीजी से बात की. उन्होंने कहा 'अरे तुम्हारी मां ने तुम्हें ये नहीं सिखाया'. अब क्या आपकी मम्मी नहीं बोलती आपको कुछ.
Photo: Instagram @deepshikha.nagpal
दीपशिखा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि- मैं मेरी बेटी को खुद बोलती हूं एक मां होकर. ये तो बड़े-बुजुर्गों का तकिया-कलाम होता था कि- तेरी मां ने तुझे क्या सिखाया.
Photo: Instagram @deepshikha.nagpal
जिसका मतलब होता था कि कुछ भी गलत होगा तो मां पर आने वाला है. वैसे ही कुनिका ने भी कहा, तो इसमें बदतमीजी कैसे हुई. और वो खुद एक मां हैं, वो किसी के बारे में ऐसे क्यों बोलेंगी.
Photo: Instagram @deepshikha.nagpal
वो खुद को नुकसान पहुंचा लेंगी लेकिन किसी और के लिए कुछ नहीं कहेंगी. मैं इसलिए नहीं कह रही कि हम दोस्त हैं. क्योंकि मैं जानती हूं वो वैसी नहीं हैं. अब तुम्हें उसका मुद्दा बनाना है, सिम्पैथी गेन करनी है तो करो.
Photo: Instagram @Colorstv