22 NOV 2025
Photo: Instagram/@HotstarReality
टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शिय रियलिटी शो बिग बॉस 19 में फैमिली वीक अब खत्म हो चुका है. सभी कंटेस्टेंट्स के परिवार के सदस्य ने एक-एक करके एंट्री ली.
Photo: Instagram/@HotstarReality
सबसे आखिरी में मालती चाहर के भाई और पॉपुलर क्रिकेटर दीपक चाहर बीबी 19 के घर में नजर आए. घर में आते ही उन्होंने बहन से पंगा भी लिया.
Photo: Instagram/@maltichahar
बिग बॉस के घर में एंट्री लेते हुए दीपक ने कहा, 'मैं यहां सिर्फ एक मकसद के साथ आया हूं. मेरी बहन ने पूरी जिंदगी में एक भी रोटी नहीं बनाई, अब वो उसके हाथ की रोटी खाकर ही जाएगा.'
Photo: Instagram/@HotstarReality
इसके अलावा दीपक चाहर ने अपनी बहन मालती को उनका गेम प्लान भी बताया. वहीं घर के बाकी कंटेस्टेंट्स को भी बताया कि वो कैसा खेल रहे हैं.
Photo: Instagram/@HotstarReality
गौरतलब है कि पिछले कुछ एपिसोड में कॉमेडियन प्रणित मोरे का नाम मालती चाहर से जोड़ा जा रहा था. इसकी ये वजह थी कि दोनों को साथ में काफी देखा गया.
Photo: Instagram/@HotstarReality
ऐसे में मालती चाहर के भाई दीपक चाहर ने घरवालों के सामने प्रणित मोरे को एक्सपोज कर दिया. दीपक ने कहा, 'प्रणित यहां सभी से कहता है कि गाली क्यों दे रहा है?'
Photo: Instagram/@HotstarReality
'लेकिन मैंने इसके पूरे शो देखे हैं, जितनी गाली पूरे शो में नहीं दी गई, उससे ज्यादा गाली ये अपनी एक रील में ही देता है.' ये सुन सभी घरवाले शॉक्ड हो जाते हैं.
Photo: Instagram/@HotstarReality
दीपक ने आगे कहा, 'यहां प्रणित सभी से कहता है कि गाली क्यों दे रहे हो आप लोग? हालांकि मोरे किसी को गलत नहीं बोलता, वो बोलता सही ही है.'
Photo: Instagram/@HotstarReality
बता दें कि बिग बॉस शो में अभी तान्या, फरहाना, अशनूर कौर, कुनिका, गौरव खन्ना, शहबाज़ बादशाह, मालती चाहर, प्रणित मोरे और अमाल मलिक हैं.
Photo: Instagram/@HotstarReality