7 sep 2025
Photo: X/@HotstarReality
टीवी का सबसे फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 को शुरू हुए 2 हफ्ते हो गए हैं और इन दो हफ्तों में काफी कुछ देखने को मिला है.
Photo: X/@HotstarReality
अब सलमान खान के होस्टेड इस रियलिटी शो से जुड़ी एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है. जिसकी वजह से कंटेस्टेंट की जान खतरे में पड़ सकती थी.
Photo: X/@HotstarReality
दरअसल BBossLivefeed के मुताबिक घर में किसी कंटेस्टेंट ने गैस खुली छोड़ दी, जो काफी देर तक ओपन रही. ऐसे में शो में बड़ा और गंभीर हादसा हो सकता था.
Photo: X/@HotstarReality
अब जैसे ही मौजूदा कैप्टन बसीर अली को इस बात की जानकारी मिली, वे भड़क उठे. उन्होंने घरवालों की जमकर क्लास लगाई.
Photo: X/@HotstarReality
कैप्टन ने साफ कह दिया है कि इस तरह की गलती दोबारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर ये चूक किससे हुई.
Photo: X/@HotstarReality
वहीं मेकर्स ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. लेकिन इस घटना के बाद घरवालों को सतर्क रहने की सलाह जरूर दी गई है.
Photo: X/@HotstarReality