बिग बॉस में खाने के बाद सफाई पर हंगामा, प्रण‍ित पर बरसे बसीर, पकड़ी गई कामचोरी

10 Sep 2025

Photo: Screengrab

बिग बॉस के घर में एक बार फिर दो घरवालों के बीच लड़ाई हो गई है. इस बार घर के कप्तान बसीर अली और कॉमेडियन प्रणित मोरे आपस में भिड़ गए हैं.

बसीर-प्रणित की लड़ाई

Photo: Instagram @jiohotstarreality

घर में काम को लेकर दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच बड़ी बहस छिड़ी. शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ जिसमें कप्तान बसीर ने प्रणित पर अपना काम पूरा नहीं करने का आरोप लगाया.

Photo: Screengrab

बसीर प्रणित से टेबल की सफाई के लिए कहते हैं. उनके मुताबिक कॉमेडियन ने ढंग से टेबल साफ नहीं किया, यहां तक कि साफ-सफाई का भी ध्यान नहीं रखा. जिसपर प्रणित बसीर से कहते हैं कि वो अपने हिस्से का काम कर चुके हैं.

Video: Instagram @jiohotstarreality

अब जीशान को काम करना है. प्रणित के बयान से बसीर अपना आपा खो देते हैं. वो गुस्से में कहते हैं कि घर में कौन क्या और कब करेगा, ये घरवाले तय नहीं करेंगे. ये काम उनका है. 

Photo: Screengrab

बसीर के रवैए से प्रणित भी नाराज हो जाते हैं. वो उनसे कहते हैं कि जबतक जीशान अपना काम नहीं करेंगे, तबतक वो कुछ भी नहीं करने वाले. 

Photo: Screengrab

दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच का झगड़ा कुछ देर बाद धमकियों में बदल जाता है. बसीर आगे प्रणित को धमकाते हैं कि अगर उन्होंने अपना काम करने से इनकार किया, तो वो बुरे फंसेंगे.

Photo: Screengrab

अब प्रणित और बसीर की लड़ाई आखिर बिग बॉस के घर में कौनसा नया मोड़ लेगी, ये तो एपिसोड देखने के बाद पता चल ही जाएगा.

Photo: Screengrab