बसीर की नेहल संग बढ़ीं नजदीकियां, मां को हुई दिक्कत, बोलीं- वो दोनों...

25 OCT 2025

Photo: Instagram/@baseer_bob

बिग बॉस 19 में इन दिनों बसीर अली और नेहल चुडासमा के बीच रोमांस पनपता हुआ दिखाई दे रहा है. दोनों की रील्स इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

बसीर का मां का रिएक्शन

Photo: Instagram/@HotstarReality

वहीं इस बीच विरल भयानी को दिए एक इंटरव्यू में बसीर अली की मां अफशा खान ने नेहल की बढ़ती नजदीकियों पर रिएक्शन दिया है.

Photo: Instagram/@baseer_bob

बसीर की मां ने कहा, 'नेहल उनके बेटे की सिर्फ एक दोस्त है.  बसीर, नेहल से सिर्फ एक या दो बार ही मिले हैं, क्योंकि वे दोनों जिम में दोस्त हैं.'

Photo: Instagram/@baseer_bob

जब अफशा खान से बसीर और नेहल के बीच पनप रही लव स्टोरी के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह के लव एंगल को सिरे से नकार दिया.

Photo: Instagram/@HotstarReality

अफशा ने कहा, 'फरहाना, बसीर से दोस्ती कर बैठी और ये सब हल्की-फुल्की बातों से शुरू हुआ था. ये बात नेहल को पसंद नहीं आई और उसने सोचा कि मैं उसकी जगह लेती हूं.'

Photo: Instagram/@baseer_bob

'इसके बाद नेहल ने फरहाना को बैठाया और उसे बसीर से दूर रहने को कहा और कहा, 'वो तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर देगा.' अब आप ही बताइये ऐसी लड़की का बसीर के साथ कैसे रिश्ता हो सकता है?'

Photo: Instagram/@baseer_bob

बसीर की मां ने आगे कहा, 'फरहाना के साथ बसीर के झगड़े नेहल ने ही प्लान किए थे. बसीर को इस बारे में कुछ पता ही नहीं है. अगर मैं शो में जाती हूं, तो उसे आमने-सामने बता दूंगी. मैं बसीर के लिए बुरा फील कर रही हूं.'

Photo: Instagram/@baseer_bob