बिग बॉस 19 में होगा स्वयंवर, TV पर दूल्हा बनेगा 30 साल का एक्टर, कौन होगी दुल्हन?

14  Sep 2025

Photos:Instagram @colorstv

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड ड्रामे, थ्रिल के साथ एंटरटेनमेंट से भी भरपूर रहा.

BB में होगा स्वयंवर?

Photos:Instagram @colorstv

सलमान की जगह इस हफ्ते फराह खान ने कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई. फराह के अलावा शो में अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे. 

Photos:Instagram @colorstv

शो में अक्षय कुमार ने सभी कंटेस्टेंट्स संग खूब मस्ती-मजाक किया. अक्षय ने घरवालों से पूछा- घर के अंदर ऐसा कौन सा सदस्य है, जो अपना स्वयंवर चलाने की कोशिश कर रहा है?

Photos:Instagram @colorstv

अक्षय के इस सवाल पर नीलम ने अपनी दोस्त का नाम लेकर कहा- तान्या चाहती है कि घर में कोई हैंडसम लड़का आ जाए.

Photos:Instagram @colorstv

वहीं, दूसरी ओर नेहल कहती हैं कि बसीर अपना स्वयंवर चलाना चाहते हैं. नेहल बोलीं- जहां पर तीर चल जाए, वहां पर बसीर चला लेंगे.

Photos:Instagram @colorstv

बसीर के लिए अभिषेक बजाज भी बोले- वो कभी नेहल के साथ होता है, कभी फरहाना के साथ होता है. घर की लड़कियां फरहाना और नगमा भी स्वयंवर रचाने के लिए बसीर का नाम लेती हैं.

Photos:Instagram @colorstv

अक्षय कुमार फिर बसीर से पूछते हैं कि लेटेस्ट कौन है आप ही बता दीजिए, आखिर आपका फोकस किस लड़की पर है? ये बात सुनकर बसीर ब्लश करने लगते हैं.

Video:Instagram @colorstv

बिग बॉस 19 में बसीर का स्वयंवर होगा या नहीं ये तो नहीं पता. मगर वो अब तक 3 हफ्तों में तीन लड़कियों संग कनेक्शन बना चुके हैं.

Photos:Instagram @colorstv

पहले बसीर की क्लोजनेस नेहल संग दिखीं, फिर फरहाना और अब लाइव में बसीर, नतालिया को प्रपोज करते दिखे थे. वैसे आपको क्या लगता है बसीर किसके लिए सीरियस हैं?

Video: Social Media