2 बार झेला ब्रेकअप का दर्द, बिग बॉस में दुल्हनिया ढूंढेंगे बसीर? बोले- मां को ऐतराज...

27 AUG 2025

Photo: Instagram @baseer_bob

बिग बॉस में हर साल कई लव एंगल दिखाई देते है. कई कंटेस्टेंट्स की शो में नजदीकियां बढ़ जाती हैं, तो कई सोचकर आते हैं कि उन्हें शो में प्यार ढूंढना है. 

बीबी में प्यार ढूंढेंगे बसीर?

Photo: Instagram @baseer_bob

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट बसीर अली भी प्यार के लिए ओपन हैं. उन्होंने कहा कि अगर शो में उन्हें कोई पसंद आती हैं तो वो खुद को नहीं रोकेंगे. 

Photo: Instagram @baseer_bob

बिग बॉस में एंट्री करने से पहले बसीर ने अपने रिलेशनशिप पर बात की थी. विरल भयानी संग बातचीत में बसीर से पूछा गया कि अगर कोई शो में रिश्ते बनाने की कोशिश करता है तो उसके पास्ट रिलेशनशिप ओपन कर दिए जाते हैं. तो क्या वो इसके लिए तैयार हैं?

Photo: Instagram @baseer_bob

इसपर बसीर ने कहा- जब मुनव्वर फारुकी का सीजन आया था, तो वो देखकर मैं काफी डर गया था. मुझे लगा क्या ये भी होता है यहां पर.

Photo: Instagram @baseer_bob

बसीर से आगे पूछा या कि क्या रिलेशनशिप के लिए वो ओपन है? इसपर बसीर बोले- रिलेशनशिप के लिए मैं हमेशा से ओपन रहा हूं. मेरी पहली गर्लफ्रेंड 5वीं क्लास में थी. 

Photo: Instagram @baseer_bob

'मैं किसी के लुक्स या किसी के टाइप के पीछे नहीं भागता हूं. मैं इमोशन्स से कनेक्ट करता हूं. जो मेरा दिल फील करता है, अगर सामने से भी वैसा रिस्पॉन्स मिलता है तो मैं खुद ही उस इंसान से अट्रैक्ट हो जाता हूं.'

Photo: Instagram @baseer_bob

'कई बार ऐसा हुआ है कि मेरी मां और मेरी फैमिली ने मेरी गर्लफ्रेंड से ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि ये तुम्हारे टाइप की नहीं है. तुम क्यों उसके साथ हो?'

Photo: Instagram @baseer_bob

'मैं इसपर हमेशा यही कहता था कि मुझे पसंद है. आप साइड रहो ना. अगर मुझे कोई पसंद है तो वो पसंद है. '

Photo: Instagram @baseer_bob

बता दें कि बसीर का नाम स्प्लिट्सविला के दौरान नैना सिंह के साथ जुड़ चुका है. दोनों ने साथ में स्प्लिट्सविला-X शो जीता था. लेकिन बाद में उनके अलग होने की खबरें आई थीं.

Photo: Instagram @baseer_bob

इसके बाद बसीर रियलिटी शो स्टार निकिता संग भी रिलेशनशिप में थे. मगर कुछ सालों की डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस 19 में बसीर को प्यार मिलता है या नहीं?

Photo: Instagram @baseer_bob