18 Sep 2025
Photo: Instagram @jiohotstarreality @amaal_mallik
'बिग बॉस 19' के घर में नया ड्रामा शुरू होते दिख रहा है. कंटेस्टेंट बसीर अली और सिंगर अमाल मलिक की दोस्ती में बहुत बड़ा फर्क दिखाई दे सकता है.
Photo: Screengrab
शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें बसीर और अमाल की दोस्ती एक नॉमिनेशन की वजह से टूट सकती है. बसीर दरअसल अमाल से नाराज है क्योंकि उन्होंने उनके लिए कुछ नहीं किया.
Photo: Screengrab
बसीर डाइनिंग टेबल पर शाहबाज और अमाल के साथ बैठकर घर में खुद को नहीं मिलने वाले सपोर्ट पर बात करते हैं. बसीर का कहना है कि वो घर में पहले ही इमोशन्स तले दब रहे थे.
Video: Instagram @jiohotstarreality
उन्हें ऐसा लगा कि घर में इतने दोस्त बनाने के बाद, उनके लिए नॉमिनेशन के वक्त कोई खड़ा रहेगा. अमाल उन्हें नॉमिनेट होने से बचाने के लिए वोट करेंगे. लेकिन ऐसा हरगिज नहीं हुआ.
Photo: Screengrab
बसीर की बातें सुनकर अमाल को बहुत बुरा लगा. वो उनसे माफी मांगने लगे जिसे बसीर ने इग्नोर किया. कुछ देर बाद सिंगर की आंखों से आंसू भी छलकते नजर आए.
Photo: Screengrab
अमाल बसीर को सपोर्ट नहीं करने से मायूस दिखे. उन्हें ऐसा लगने लगा कि उनसे गलती हुई. उन्होंने अपने दोस्त को निराश किया. अमाल का कहना है कि बसीर को नहीं सपोर्ट करने के कारण अपनी नजरों में गिर चुके हैं.
Photo: Screengrab
बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए बसीर अली नॉमिनेट हुए हैं. उनके साथ नेहल चुड़ास्मा, अशनूर कौर, प्रणित मोरे और अभिषेक बजाज भी नॉमिनेट हुए हैं.
Photo: Screengrab