30 Aug 2025
Photo: Instagram/@ashnoorkaur
इन दिनों बिग बॉस 19 में नजर आ रहीं एक्ट्रेस अशनूर कौर बचपन से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं. अशनूर ने बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी.
Photo: Instagram/@ashnoorkaur
अब एक इंटरव्यू में अशनूर ने काम के साथ पढ़ाई को बैलेंस करने और टीवी इंडस्ट्री में एक बार में ही कई-कई घंटों तक काम करने के कल्चर पर बात की है.
Photo: Instagram/@ashnoorkaur
हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में अशनूर कौर ने कहा कि अब वो एक दिन में 12 घंटे ही काम करती हैं. लेकिन चीजें तब ऐसी नहीं थीं जब वो इंडस्ट्री में नई आई थीं. तब उन्होंने 30 घंटे भी काम किया था.
Photo: Instagram/@ashnoorkaur
उन्होंने कहा, 'मैंने 30 घंटे लगातार काम किया है. मैं तब 6 साल की थी और शोभा सोमनाथ की नाम का एक शो कर रही थी. मैं इतनी थकी हुई थी कि कुछ भी नहीं कर पा रही थी.'
Photo: Instagram/@ashnoorkaur
'मेरी मां ने सलाह दी थी कि मैं अपनी वैनिटी में थोड़ी देर सो लूं. प्रोडक्शन के लोग मेरी वैनिटी के बाहर खड़े थे. जब मैं सोकर उठी तो मैंने दोबारा काम किया था.'
Photo: Instagram/@ashnoorkaur
इंटरव्यू में अशनूर ने बड़े होने के बाद जिंदगी में आए बॉडी इमेज इश्यू के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद को कठोर डाइट पर रखा था, जिसका अंजाम अच्छा नहीं रहा.
Photo: Instagram/@ashnoorkaur
अशनूर ने बताया, 'मैं एक बार सेट पर बेहोश हो गई थी. लेकिन मैंने किसी को बताया नहीं कि मैं खाना नहीं खा रही हूं.' अब अशनूर कौर को बिग बॉस 19 में देखा जा रहा है. उनका गेम अच्छा चल रहा है.
Photo: Instagram/@ashnoorkaur