साधु-संतों के साथ बिग बॉस में एंट्री लेगा मशहूर एक्टर, बोला- इतना टॉक्सिक....

2 NOV 2025

Photo: Instagram/@sudanshu_pandey

टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन लगातार ही सुर्खियों में बना हुआ है. एक तरफ जहां रोज घर में लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं, तो वहीं सलमान भी वीकेंड का वार में क्लास लगा रहे हैं.

बिग बॉस पर बोले सुधांशु

Photo: Instagram/@sudanshu_pandey

इस बीच सीरियल अनुपमा के एक स्टार ने बिग बॉस को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने शो को लेकर अपने विचार शेयर किए है.

Photo: Instagram/@sudanshu_pandey

दरअसल सीरियल अनुपमा में वनराज का किरदार निभा चुके एक्टर सुधांशु पांडे हाल ही में द ट्रेटर्स में दिखाई दिए थे. अब सुधांशु पांडे ने बिग बॉस को लेकर बयान दिया है.

Photo: Instagram/@sudanshu_pandey

टेलीचक्कर को बात करते हुए सुधांशु ने कहा, 'मुझे हर साल बिग बॉस की तरफ से 10 फोन आते हैं. मैं इस शो की बहुत इज्जत करता हूं लेकिन मैं एक बात जानता हूं कि मैं बिग बॉस के लायक नहीं हूं.'

Photo: Instagram/@sudanshu_pandey

एक्टर ने कहा, 'मैंने जो रियलिटी शो किए उसमें और बिग बॉस में जमीन-आसमान का अंतर है. पिछले रियलिटी शो का कॉन्सेप्ट अलग था. वहां मुझे प्राइवेसी दी गई. सभी ने दायरे में रहकर गेम खेला, स्पेस दिया गया.'

Photo: Instagram/@sudanshu_pandey

'वहां कैमरे नहीं हैं, आपको जो करना है करो. सो जाओ अपना काम करो और फिर अगली सुबह गेम खेलने चले जाओ. बिग बॉस 24 घंटे आपके चेहरे पर नजर रखता है. इसके अलावा मैंने बिग बॉस कभी देखा भी नहीं हैं.'

Photo: Instagram/@sudanshu_pandey

सुधांशु ने इसकी वजह बताते हुए कहा, 'बिग बॉस में इतनी टॉक्सिसिटी होती है कि मेरे जैसा इंसान ऐसे स्पेस में रह ही नहीं सकता. रियल लाइफ में भी कोई टॉक्सिक लगता है तो मैं उस इंसान से दूर चला जाता हूं.'

Photo: Instagram/@sudanshu_pandey

'अगर बिग बॉस में कभी केवल साधु संतों की एंट्री हुई तब मैं घर में जाने के बारे में सोच सकता हूं, लेकिन मैं यहां ये नहीं बता सकता कि ऐसा करने से उनको TRP मिलेगी या फिर नहीं...'.

Photo: Instagram/@sudanshu_pandey