15 Sep 2025
Photo: Instagram @jiohotstarreality
सिंगर अमाल मलिक बिग बॉस के घर के नए कप्तान बन चुके हैं. आगे आने वाले कुछ दिनों में सिर्फ उन्हीं की सरकार घर में चलने वाली है.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
अमाल पिछले कुछ दिनों से घर की चीजों में भाग ले रहे हैं. कैप्टेंसी टास्क के दौरान उनकी स्ट्रैटेजी और गेम फैंस को तो पसंद आई ही, लेकिन उनके परिवार को भी अच्छा लगा.
Photo: Instagram @amaal_mallik
सिंगर के चाचा अबु मलिक ने अपने भतीजे की जमकर तारीफ की. हाल ही में गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अमाल के गेम में सुधार देखने की बात कही और उसकी वजह भी बताई.
Photo: Instagram @musicmanmalik
अबु मलिक ने कहा, 'हाल ही में पिछले 4-5 दिनों से मुझे अमाल से प्यार हो गया है. वो वाकई अजीबोगरीब हो गया था और जितना हो सके उतना मार-पीट कर रहा था.'
Photo: Instagram @amaal_mallik
'लेकिन पिछले हफ्ते सलमान द्वारा फटकार लगाए जाने के बाद, वो शांत हो गया. अब उसे समझ आ गया है और वो अपने दायरे में आ रहा है.'
Photo: Instagram @jiohotstarreality
अबु मलिक ने आगे कहा, 'मुझे लगता है बिग बॉस भी किसी ऐसे को चाहते हैं जो घर को संभाले रखे. अमाल, गौरव तो बस ऐसे ही लेटे हुए हैं और गेम को संभाल रहे हैं.'
Photo: Instagram @amaal_mallik
बता दें कि अमाल मलिक के चाचा अबु मलिक भी अपने भाई अनु मलिक की तरह म्यूजिक डायरेक्टर हैं. वो बिग बॉस के 13वें सीजन का भी हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि उसमें उनकी परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं थी.
Photo: Instagram @musicmanmalik