15 SEP 2025
Photos: Instagram @colorstv
बिग बॉस 19 के घर का माहौल बिगड़ता जा रहा है. कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से भिड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
Photos: Instagram @colorstv
इस हफ्ते अमाल मलिक घर के कैप्टन हैं. मगर घरवालों से काम कराना और ड्यूटी कराना अमाल के लिए एक बड़ा टास्क बन गया है.
Photos: Instagram @colorstv
अमाल ने कुनिका सदानंद को किचन ड्यूटी से निकाल दिया है. मगर फिर भी कुनिका किचन से बाहर नहीं निकल रही हैं. ऐसे में अमाल मलिक का पारा हाई हो गया.
Photos: Instagram @colorstv
अमाल गुस्से में कुनिका से किचन से दूर रहने को कहते दिखे. अमाल कहते हैं- कुनिका जी किचन का जो भी काम है, वो मैं संभाल लूंगा. इसपर कुनिका तंज कसते हुए बोलीं- बड़ी मेहरबानी कर रहे हैं.
Photos: Instagram @colorstv
कुनिका की इस बात पर अमाल गुस्सा हो जाते हैं. वो चिल्लाते हुए उनसे कहते हैं- मैं आपके साथ बहुत इज्जत से पेश आ रहा हूं. आप क्यों जा रही हो किचन में, जब आपकी वहां ड्यूटी ही नहीं है?
Photos: Instagram @colorstv
अमाल के चिल्लाने पर कुनिका भी पलटवार करके कहती हैं- ये इज्जत दे रहा है. इसपर अमाल बोले- इज्जत देने का मतलब ये नहीं है कि नौकर बन जाऊं मैं.
Video: X @HotstarReality
कुनिका फिर हाथ जोड़कर अमाल से कहती हैं- 'मुझे आपकी इज्जत नहीं चाहिए.' कुनिका और अमाल की लड़ाई के बाद घर का माहौल काफी निगेटिव हो गया है. अब दोनों का रिश्ता क्या मोड़ लेगा ये देखने वाली बात होगी.
Photos: Instagram @colorstv