फरहाना का अमाल से हुआ झगड़ा, सिंगर ने किया एक्ट्रेस के मम्मी-पापा पर कमेंट, फिर मांगी माफी

06 Sep 2025

Photo: Instagram @farrhana_bhatt, @amaal_malilk

'बिग बॉस' के घर में आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर कंटेस्टंट्स के बीच झगड़ा होता रहता है. कभी खाने को लेकर, तो कभी बाथरूम साफ करने पर.

'बिग बॉस' के घर की लड़ाई

Photo: Screengrab

शुक्रवार के दिन भी घर में खाने को लेकर जीशान और कुनिका के बीच विवाद खड़ा हुआ जिसमें बाकी घरवाले बसीर, तान्या, फरहाना और अमाल भी शामिल हो गए. 

Photo: Screengrab

दरअसल, घर में आलू-पूरी को लेकर जीशान और कुनिका में विवाद शुरू हुआ. जीशान ने खाना छोड़ दिया था जिसपर सभी घरवाले उन्हें समझाने लगे.

Photo: Screengrab

इसके बाद तान्या ने जीशान और कुनिका से दो अलग-अलग बातें कहीं. उन्हें ऐसा करता देख फरहाना और बसीर का भी गु्स्सा भड़क गया और उन्होंने तान्या को सुनाना शुरू किया.

Photo: Screengrab

फरहाना और तान्या के बीच लगातार बहस चल रही थी. इसके बाद एक्ट्रेस कुनिका से बात करने लगीं. ये सबकुछ देखकर वहां बैठे अमाल से रहा नहीं गया. वो फरहाना को कुनिका-जीशान की लड़ाई में घुसने पर सुनाते नजर आए. 

Photo: Screengrab

अमाल ने फरहाना से कहा कि उन्हें इस लड़ाई के बीच में घुसने की कोई जरूरत नहीं, किसी को उनकी बात सुनने में कोई इंट्रेस्ट नहीं है. सिंगर की बात सुनकर एक्ट्रेस भी भड़क गईं.

Photo: Screengrab

वो अमाल से कहने लगीं कि उनका अगर किसी चीज पर बोलने का मन है, तो वो बोलेंगी. फरहाना-अमाल के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि एक्ट्रेस ने सिंगर से उनके दिमाग का इलाज करने की बात कह डाली.

Photo: Screengrab

लेकिन अमाल भी चुप नहीं बैठे. उन्होंने लड़ाई को और आगे बढ़ाते हुए फरहाना से कह डाला कि उनके माता-पिता का दिमाग खराब होगा जो उन्होंने एक्ट्रेस को पैदा किया. हालांकि अमाल ने बाद में फरहाना से उनके कमेंट को लेकर माफी मांगी.

Photo: Screengrab

मगर सोशल मीडिया पर सिंगर को उनके कमेंट के लिए लगातार फैंस फटकार लगा रहे हैं. उनके मुताबिक, अमाल को फरहाना के माता-पिता पर कमेंट नहीं करना चाहिए था. फैंस सिंगर की सोच पर भी सवाल उठा रहे हैं.

Photo: Instagram @amaal_mallik

अब वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान अमाल और फरहाना की क्लास लगाने वाले हैं. ऐसे में क्या वो दोनों कंटेस्टेंट्स से इस मुद्दे पर भी बात करेंगे या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.

Photo: Screengrab