13 NOV 2025
Photo: X/@HotstarReality
टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 19' में हर दिन कुछ न कुछ देखने को मिल रहा है. एक के बाद एक हो रहे एविक्शन के बीच घर में लड़ाई झगड़े थमने का नाम नहीं ले रहे है.
Photo: X/@HotstarReality
लगातार हो रहे एविक्शन के बीच ऑडियंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है. ऐसे में लगातार ही शो को लेकर कई नई अपडेट भी निकलकर सामने आ रही है.
Photo: X/@HotstarReality
हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो रिलीज हुआ है. जिसमें देखा जा सकता है कि अमाल और गौरव खन्ना के बीच तीखी बहस शुरू हो गई है. दोनों को ही बहस करते हुए देखा गया है.
Photo: X/@HotstarReality
रिलीज हुए प्रोमो में दोनों ही कंटेस्टेंट अपॉर्चुनिटी डोर की बात करते हुए दिख रहे हैं. गौरव,अमाल से कहते हैं,' पहला दरवाजा अपॉर्चुनिटी का खुलता है, वो टैलेंट पर नहीं होता है. वो इसलिए क्योंकि तुम किसी सही आदमी को जानते हो.'
Photo: X/@HotstarReality
गौरव की इस बात पर अमाल भड़कते हुए कहते हैं, 'भाई आप कोई भी स्टार रख लो, एक आर्टिस्ट की इसी तरह की स्ट्रगल होती है. इसी तरह से वो स्टार बनता है.'
Photo: X/@HotstarReality
अमाल की बात सुन कहते हैं, 'जहां से तेरा स्ट्रगल शुरू होता है, वहां पर हम एक्सपायर करते हैं.' ये बात सुन मालती भी गौरव का सपोर्ट करने लगती है.
Photo: X/@HotstarReality
अमाल यहां ही नहीं रुकते वो कहते हैं, 'किसी को फूट ऑन दी डोर मोमेंट नहीं मिला.' गौरव कहते हैं,'मैं फूट ऑन दी डोर की ही बात कर रहा हूं कि मिलना काफी आसान है.'
Photo: X/@HotstarReality
गौरव की बातों से अमाल काफी चिढ़ जाते हैं और कहते है,'मैं लड़ाई करने या बहस करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं. मैं बस फैक्ट पर फैक्ट बता रहा हूं. हम रिवर्स नोपोटिज्म के प्रोडक्ट है और ये सच्चाई है.'
Photo: X/@HotstarReality
तीनों के बीच ही ये बहस काफी बढ़ जाती है. जिसके बाद बिग बॉस 19 के घर में नेपोटिस्जम का नया मुद्दा शुरू हो जाता है. देखना दिलचस्प होगा कि ये लड़ाई कहा तक जाती है.
Photo: X/@HotstarReality