11 साल छोटी अशनूर के दीवाने हैं अभिषेक? नजदीकियों पर बोले- वो दोस्त है

12 Nov 2025

Photo: Screengrab

रियलिटी शो बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की दोस्ती को नजदीकियों में बदलते देशभर ने नेशनल टेलीविजन पर देखा है.

अशनूर के दीवाने हैं अभिषेक?

Photo: Screengrab

घर में दोनों साथ वक्त बिताते, एक दूसरे के लिए परेशान होते और तो और एक दूसरे के लिए लड़ते भी थे. बजाज के घर से बाहर होने पर अशनूर फूट-फूटकर रोई भी थीं.

Photo: Screengrab

इस बीच एक्टर की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने उनपर बेवफाई के आरोप लगाए. साथ ही अशनूर संग उनकी नजदीकियों पर भी सवाल उठाए. इनका जवाब अब अभिषेक बजाज ने दिया है. 

Photo: Screengrab

एचटी सिटी संग बातचीत में बजाज ने सभी आरोपों को निराधार बताया. साथ ही कहा कि फेम के लिए उनके बदनाम करने की साजिश की जा रही है. एक्टर ने कहा कि उनकी शादी आपसी सहमति से खत्म हुई थी.

Photo: Screengrab

अभिषेक ने कहा, 'मैंने उन लोगों से दूर रहना सीख लिया है, जो सामाजिक परजीवी और फेम डिगर होते हैं.' उन्होंने ये भी कहा कि वो एक्स वाइफ के खिलाफ कोई कानूनी कदम नहीं उठाएंगे.

Photo: Screengrab

उन्होंने कहा, 'लोग मेरे साथ हैं. मैं अपनी सफलता पर ध्यान देना जरूरी समझता हूं. क्योंकि सफलता की सबसे बढ़िया बदला है.' बजाज ने ये भी कहा कि सच खुद सामने आएगा.

Photo: Screengrab

अशनूर संग अभिषेक की नजदीकियों ने घरवालों और दर्शकों सभी के बीच हलचल मचाई हुई थी. इसके बारे में उन्होंने कहा कि जो भी जनता ने देखा सब सच था.

Photo: Screengrab

एक्टर ने कहा, 'ये कभी भी गेम के लिए नहीं था. मैं कभी घर में कोई रिलेशनशिप बनाने का प्लान नहीं किया. अशनूर और मेरी सोच और नैतिक मूल्य एक जैसे है.'

Photo: Screengrab

'हमारा कनेक्शन असली और ईमानदारी से बना था. ये वक्त के साथ ताकतवर हुआ.' अपने बॉन्ड पर बजाज ने कहा कि इसमें कोई रोमांटिक एंगल नहीं है. वो बोले, 'अशनूर और मैं अच्छे दोस्त हैं, और कुछ भी नहीं.'

Photo: Screengrab