3 Sep 2025
PHOTO: Screengrab
बिग बॉस 17 फेम यूट्यूबर अरुण महाशेट्टी के घर नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली हैं. आने वाले नन्हे मेहमान के लिए यूट्यूबर ने शॉपिंग भी शुरू कर दी है.
PHOTO: Screengrab
अरुण महाशेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है. वीडियो में वो पत्नी मालक और बेटी के साथ शॉपिंग करते दिख रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
यूट्यूबर बेबी गर्ल और बॉय दोनों के लिए खरीदारी करते दिखे. क्योंकि उन्हें नहीं पता कि उनके घर बेबी गर्ल आएगी या बेबी बॉय.
PHOTO: Screengrab
बेबी गर्ल और बॉय का फैसला वो बेटी और पत्नी पर छोड़ देते हैं. अरुण, लड़के और लड़की दोनों के लिए खरीददारी करते हैं. वो पत्नी और बेटी से पूछते हैं कि उन्हें गर्ल चाहिए या बॉय.
PHOTO: Screengrab
यूट्यूबर की पत्नी और बेटी दोनों ने ही बेबी गर्ल की ख्वाहिश जताई. अरुण की कोशिशें देखकर उनकी वाइफ मालक खुश दिखीं.
PHOTO: Screengrab
अरुण महाशेट्टी की छोटी सी फैमिली को खुश देखकर इनके फैन्स भी खुश दिख रहे हैं. फैन्स कपल और उनके आने वाले बच्चे को दुआएं दे रहे हैं.
Video: Instagram @arun_mashettey
अरुण और मालक शादी के चार साल बाद दूसरी बार पेरेंट बनने वाले हैं. कपल अपने दूसरे बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड है.
PHOTO: Instagram @arun_mashettey