5 Nov 2025
Photo: Instagram/@shalinbhanot
बिग बॉस 16 फेम एक्टर शालिन भनोट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इसे लेकर उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है.
Photo: Instagram/@shalinbhanot
शालीन भनोट ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इशारों में बताया कि कोई उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से छेड़छाड़ कर रहा है. उन्होंने कहा कि वो जानते हैं कि ये शख्स कौन है.
Photo: Instagram/@shalinbhanot
उन्होंने लिखा, 'मैं सोच रहा था हो क्या रहा है. अब मुझे पता चला. कोई मुझसे चालाकी दिखाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन मेरी टीम सब नॉर्मल करने की कोशिश में लगी है.'
Photo: Instagram/@shalinbhanot
शालीन ने आगे लिखा, 'जो भी मेरा अच्छा नहीं चाहता उसे बता दूं कि जा यार ऊपर वाला सब देख रहा है। बस मिल मत जाना.'
Photo: Instagram/@shalinbhanot
बता दें कि कनाडा में हुए माधुरी दीक्षित के शो में शालीन भनोट बतौर होस्ट शामिल हुए थे. माधुरी की आलोचना के बीच एक्टर की तारीफ हो रही है.
Photo: Instagram/@shalinbhanot
शालिन को कनाडा के टोरंटो टूर में माधुरी दीक्षित के साथ 'दीदी तेरा देवर दीवाना' मोमेंट रीक्रिएट करते देखा गया. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram/@shalinbhanot