11 Feb, 2023
आधीरात को Liplock, बाथरूम में रोमांस.... बिग बॉस के Viral सीन, देखकर शरमाए फैन्स
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ने पार की हदें
बिग बॉस 16 को बहुत जल्द इसका विनर मिलने वाला है. सीजन 16 काफी एंटरटेनिंग रहा.
Pic Credit: urf7i/instagram
पर बिग बॉस में कई ऐसी सिचुएशन भी आईं, जिन्हें देखकर ऑडियंस शरमा गई. फैमिली शो उन्हें एडल्ट शो की तरह लगा.
रियलिटी शो में जमकर रोमांस का तड़का लगा. शालीन-टीना, सौंदर्या-गौतम ने खूब कंटेंट दिया.
सौंदर्या ने तो सारी हदें ही पार कर दी. उन्होंने वो किया जो शो के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था.
सौंदर्या का एक सीन खूब वायरल हुआ, जब उन्होंने रात के अंधेरे में मस्ती में श्रीजिता डे को लिप KISS किया.
रियलिटी शो में दो एक्ट्रेसेज का यूं लिप KISS करना हर किसी को हैरान कर गया. ट्विटर पर उनकी ये क्लिप अभी तक वायरल है.
सौंदर्या ने शो में गौतम संग खूब रोमांस किया. उनकी नजदीकियों ने ऑडियंस को अनकंफर्टेबल किया.
सौंदर्या-गौतम दिन में कैमरे के सामने बेडरूम में रोमांस करते, फिर रात में बाथरूम में उनका रोमांस चलता.
सौंदर्या की शालीन संग फ्लर्टिंग, उन्हें गाल पर KISS करना भी कंटेंट दे गया.
वैसे शालीन और टीना भी कम नहीं थे. एमसी स्टैन के लाइव कंसर्ट में दोनों का इंटीमेट डांस हेडलाइंस में बना रहा.
शालीन-टीना अब साथ तो नहीं, पर उनके फेक लव एंगल ने सुर्खियां बटोरी. इन सभी मोमेंट्स में आपको कौन सा पसंद आया?
ये भी देखें
ऋतिक रोशन के कजिन की हुई इंगेजमेंट, फैमिली फोटो में छाईं GF सबा, छोटा बेटा भी दिखा साथ
TV से फिल्मों में किया स्विच, गुड लुक्स भी नहीं आए काम, एक्ट्रेस बोली- उम्मीद...
पति की बांहों में खोईं प्रियंका- निक ने किया Kiss, अक्षय कुमार का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके लोग
न शादी की- न बच्चे, सुकून में 47 साल की एक्ट्रेस, बोली- निभाने वाला नहीं मिला...