शादी के 1 साल बाद पिता बने 'बिग बॉस' फेम दीपक ठाकुर, घर आई 'नन्ही राजकुमारी'

19 Dec 2025

Photo: Instagram @ideepakthakur

रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' से लाइमलाइट में आए दीपक ठाकुर की बीते साल 24 नवंबर को शादी हुई थी. सोशल मीडिया पर इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आई थीं. 

पिता बने दीपक ठाकुर

Photo: Instagram @ideepakthakur

शादी के एक साल बाद दीपक पिता बन गए हैं. 'बिहार के बेटे' के घर 'नन्हा राजकुमारी' आया है. ये खुशखबरी दीपक ने फैन्स को सोशल मीडिया पर दी. 

Photo: Instagram @ideepakthakur

दीपक ने बेटी की झलक दिखाते हुए लिखा- दोस्तों आज मुझे जो महसूस हो रहा है वो शब्दों में दर्शा पाना बहुत ही मुश्किल है. 

Photo: Instagram @ideepakthakur

जिंदगी पीढ़ी दर पीढ़ी कैसे आगे बढ़ती है, कैसे एक नन्हा मुन्ना बालक समय के साथ बड़ा होता है, उसकी शादी होती है, और फिर उसके आंगन में किलकारी भी गूंजती है.

Photo: Instagram @ideepakthakur

इस साल का 16 दिसंबर मेरी जिंदगी की पटकथा में नया अध्याय जोड़ने आया है. जी हां, मेरे घर में साक्षात लक्ष्मी जी का आगमन हुआ. 

Photo: Instagram @ideepakthakur

यकीन ही नहीं हो रहा कि गुजरे वक्त के साथ मैं अब पिता बन गया हूं. मैं अब जाकर संपन्न हुआ, मैं और मेरा पूरा परिवार खुशी से झूम रहा है. 

Photo: Instagram @ideepakthakur

मुझे ये बात कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं की मुझे पिता बनाने वाली मेरी अर्धांगिनी के मैंने पैर छुए और उस से आशीर्वाद लिया.

Photo: Instagram @ideepakthakur

क्योंकि असहाय पीड़ा सहने वाली, गर्भ में नौ महीने साक्षात लक्ष्मी को पाल पोस कर और आपकी गोद में रख देने वाली कोई साधारण स्त्री नहीं होती है. आपलोग भी मेरी 'लाडो' को अपना अपना आशीर्वाद दीजिए.

Photo: Instagram @ideepakthakur