03 Oct 2025
Photot: Instagram @badeshashehbaz/manupunjabim3
'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अलग कारण से ट्रेंड कर रहे हैं. उनके लिए सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं.
Photo: Instagram @badeshashehbaz
शहबाज जिस तरह घर में बर्ताव कर रहे हैं, उसे देखकर कुछ लोगों को मजा आ रहा है, तो कई लोग उनकी हरकतों से तंग आ गए हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स शहबाज से परेशान हो गए हैं.
Photo: Instagram @badeshashehbaz
'बिग बॉस' सीजन 10 के कंटेस्टेंट रह चुके मनु पंजाबी भी शहबाज के बर्ताव को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में अब उनका भी गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शहबाज की क्लास लगाई है.
Photo: Instagram @manupunjabim3
मनु ने शहबाज के लिए कहा, 'मैं घर में शहबाज की इतनी इरीटेशन बर्दाश्त नहीं कर पा रहा. घरवालों में हिम्मत है कि वो लोग शहबाज को बर्दाश्त कर रहे हैं. कोई इंसान इतना ज्यादा इरीटेटिंग कैसे हो सकता है?'
Photo: Instagram @realityshowz.update
'एक कॉमेडियन, मसखरे या जोकर की भी कोई हद होती होगी. मैं घर में देख रहा हूं कि अशनूर अगर कुछ बोल रही हैं, या घर में कुछ भी हो रहा या वो कुछ भी करके आ रहा है, तो जोर-जोर से नाचने लगता है.'
Photo: Instagram @badeshashehbaz
'फरहाना भी उसका साथ देती है. वीकेंड का वार में इनके अंदर जोश भर दिया जाता है ये कहकर कि तुम लोग अच्छे जा रहे हो. हर वक्त जगह-जगह जाकर बोलना कि डायनासोर की नाक कैसी है? अशनूर-अभिषेक-प्रणित के जैसी.'
Photo: Instagram @badeshashehbaz
मनु ने आगे कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये बिग बॉस एक मच्योर लोगों का शो है या प्राइमरी बच्चों का? शहबाज का समझ आ रहा है कि उनके दिमाग का स्क्रू ढीला होगा. जैसे प्रणित ने भी बोला था कि वो आधे दर्जन साल से शो में आना चाह रहा है.'
Video: Instagram @colorstv
'लेकिन अब उसके चक्कर में अमाल भी, जो पहले एंग्री यंग मैन दिखता था, अब वो भी खराब हो गया. ऐसा क्या हुआ उसे? अब उसके पास लोगों को तंग करने या छेड़ने के सिवाए कुछ और बचा ही नहीं.'
Photo: Screengrab